Harsha Richhariya News : “नहीं छोड़ूँगी सनातन की राह…” हर्षा रिछारिया ने IBC24 पर किया एक्सक्लूसिव खुलासा, ‘अब्दुल और जोसेफ’ की धर्मांतरण की साजिशों की खोली पोल
हर्षा रिछारिया ने IBC24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए धर्म परिवर्तन के ऑफर का खुलासा किया और कहा कि उन्होंने सनातन का पथ नहीं छोड़ा। उन्होंने माघ मेले में शंकराचार्य के शिष्यों के साथ हुई अभद्रता पर कड़ा विरोध जताया और लव जिहाद के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का ऐलान किया।
Harsha Richhariya News/ Image Source : X
- हर्षा ने धर्म परिवर्तन ऑफर का किया खुलासा, कहा सनातन का पथ नहीं छोड़ा।
- माघ मेले में शिष्यों के साथ अभद्रता पर हर्षा ने जताया विरोध
- लव जिहाद पर सक्रिय भूमिका निभाने का किया ऐलान।
भोपाल : साल 2025 के प्रयागराज महाकुंभ से चर्चाओं में आईं हर्षा रिछारिया पिछले कुछ दिनों से धर्म की राह छोड़ने, साध्वी जीवन का त्याग करने और ग्लैमर की दुनिया में वापसी की खबरों को लेकर लगातार चर्चाओं के केंद्र में बनी हुई थीं। सोशल मीडिया पर लगातार हो रही ट्रोलिंग के बीच अब हर्षा ने IBC24 से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अपनी चुप्पी तोड़ी है। Harsha Richhariya latest statement, उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए सनातन का पथ न छोड़ने और नए अंदाज में नजर आने का बड़ा ऐलान किया है। हर्षा रिछारिया ने बताया कि अब वह केवल सनातन से जुड़े कार्यक्रमों में एंकरिंग करेंगी।
“धर्म परिवर्तन का दिया ऑफर”
हर्षा रिछारिया ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि जब वह कठिन दौर से गुजर रही थीं, तब कई ‘अब्दुल’ और ‘जोसेफ’ ने उन्हें धर्म परिवर्तन का ऑफर दिया। हर्षा ने कहा: “किसी ने मुझसे कहा कि यीशु को समझो, तो किसी ने कहा अल्लाह को जानो। Harsha Richhariya glamorous comeback news लेकिन विपरीत परिस्थितियों में भी मुझे आदिशक्ति ने सनातन न छोड़ने और हिम्मत न हारने की प्रेरणा दी।”
माघ मेले में शंकराचार्य के शिष्यों से अभद्रता पर क्या बोलीं हर्षा?
माघ मेले के दौरान शंकराचार्य के शिष्यों के साथ हुई अभद्रता पर हर्षा ने कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने इसे ‘विनाश को बुलावा’ बताते हुए कहा कि जिनकी शिखा में आदिशक्ति बसती है, उन्हें पकड़कर खींचना साक्षात शक्ति का अपमान करने जैसा है।
लव जिहाद पर आगे करेंगी काम
इसी कड़ी में हर्षा ने ऐलान किया कि वह आगे लव जिहाद को लेकर सक्रिय रूप से काम करेंगी और बेटियों को जागरूक करने के लिए नए प्रयास करेंगी। Harsha Richhariya on Love Jihad उन्होंने कहा, “जो बेटी यह कहेगी कि ‘मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है’, उसे डंडे लगाकर समझाइश दी जाएगी ताकि वह किसी साजिश का शिकार न हो।”अपनी ट्रोलिंग पर हर्षा ने बेबाकी से कहा कि लोगों को अपना 2GB का डेटा खत्म करना होता है, इसलिए ट्रोलिंग कभी बंद नहीं होगी। उन्होंने कहा, “जब मैं सनातन धर्म के पथ पर थी तब भी लोगों को दिक्कत थी, छोड़ने की बात कही तब भी दिक्कत हुई और अब वापस इस पथ पर चलने की बात कह रही हूँ तो भी लोगों को दिक्कत है।”
इन्हें भी पढ़ें:-
- भरोसे की बुनियाद बनी ‘नियद नेल्लानार’ योजना, अंदरूनी इलाकों में पहुंची विकास की रोशनी, रंग लाई साय सरकार की मेहनत
- ‘मोदी कार्यकर्ता, नबीन बॉस’, बीजेपी में नए युग की शुरूआत, कांग्रेस में फिर राहुल को कमान ? पोस्टर से सियासत गर्म
- शह मात The Big Debate: DMF फंड विवाद पर छत्तीसगढ़ में सियासी तूफान, दर्द ए ननकी..मची रार..क्यों लगी PMO तक गुहार?
- विवादित कमेंट पर युद्ध शेष! कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिपण्णी को लेकर अपने ही मंत्री को गिरफ्तार करेगी क्या एमपी सरकार?
- हनुमान मूर्ति का परिक्रमा लगाने वाले कुत्ते के जल्द स्वस्थ होने की कामना, लोगों ने मंदिर में की विशेष पूजा और भंडारा


Facebook


