CG Election Commission PC: चुनावी सख्ती से अपराध जगत में हड़कंप.. 8 हजार से ज्यादा आर्म्स लाइसेंस जब्त तो 54 क्रिमिनल भी जिला बदर

CG Election Commission PC Live चुनावी सख्ती से अपराध जगत में हड़कंप.. 8 हजार से ज्यादा आर्म्स लाइसेंस रद्द तो 54 क्रिमिनल भी जिला बदर

  •  
  • Publish Date - October 12, 2023 / 05:59 PM IST,
    Updated On - October 12, 2023 / 05:59 PM IST

CG Election Commission PC Live

रायपुर: शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग पूरी तरह सख्ती के मूड में आ गया है। कल ही आयोग ने अपने गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर सूबे के दो आईईएस, तीन आईपीएस और दो राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को उनके पद से हटाते हुए उन्हें चुनावी कामकाज से पृथक करने का आदेश सुनाया था तो वही आज हुए प्रेस कांग्रेस में छग के प्रदेश के निर्वाचन आयोग ने आपराधिक मामलो के निराकरण की जानकारी साझा की है।

Congress Candidate List 2023 CG: कांग्रेस की पहली सूची को लेकर तस्वीर साफ, दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने दी बड़ी जानकारी, देखिए कौन होंगे उम्मीदवार

निर्वाचन आयोग के अफसरों ने बताया कि कमीशन छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को बिना बढ़ा के सम्पन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ऐसे में कानून व्यवस्था के मद्देनजर अपराधियों और आपराधिक प्रकरणों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है।

Korba Fake Jewelery Seized: चांदी के जेवरों में सोने की परत.. उर्जाधानी में ठगी को अंजाम देने की फिराक में थे दो ठग, ऐसे चढ़े गए हत्थे

इसी के तहत अब तक 8 हजार से ज्यादा हथियारों के लाइसेंस जब्त किये जा चुके है। 54 कुख्यात अपराधियों को जिला बदर किया गया है। इसी तरह शराब से जुड़े मामलो पर भी कार्रवाई गई है। आबकारी मामलों में 19 हजार 891 केस दर्ज किये जा चुके है जिसके तहत 5 करोड़ से ज्यादा की शराब जब्त की जा चुकी है। आयोग आगे भी अपनी कार्रवाई जारी रखेगी।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें