CG Farmer Suicide Attempt: दफ्तर-दफ्तर भटकने के बाद भी नहीं मिला धान बेचने के लिए टोकन, एक और किसान ने की आत्महत्या की कोशिश

दफ्तर-दफ्तर भटकने के बाद भी नहीं मिला धान बेचने के लिए टोकन, CG Farmer Suicide Attempt Dhan Kharidi Token

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 04:49 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 05:06 PM IST

CG Farmer Suicide Attempt. Image Source- IBC24 Archive

कोरबाः CG Farmer Suicide Attempt धान बिक्री के लिए टोकन नहीं मिलने से परेशान एक किसान ने कीटनाशक पी लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। यह मामला कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र के कोरबी गांव का बताया जा रहा है। घटना के बाद किसान को परिजन तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। Korba News

CG Farmer Suicide Attempt परिजनों के अनुसार किसान पिछले डेढ़ महीने से धान बेचने के लिए टोकन पाने की कोशिश कर रहा था। इसके लिए उसने कई बार पटवारी और तहसील कार्यालय के चक्कर लगाए, लेकिन बार-बार आश्वासन मिलने के बावजूद टोकन जारी नहीं किया गया। लगातार उपेक्षा और मानसिक तनाव के चलते किसान ने यह कदम उठाया। Korba Farmer News

घटना की जानकारी मिलने पर कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत अस्पताल पहुंचीं और पीड़ित किसान से मुलाकात कर उसका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने किसान के परिजनों से भी बातचीत की। सांसद ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है, जिससे वे मानसिक दबाव में आकर ऐसे कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं।सांसद ज्योत्सना महंत ने प्रशासन से मामले की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

 

इन्हें भी पढ़ें :-