CG Lok Sabha Election Vote Percentage: दूसरे चरण का मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक इतने प्रतिशत हुए वोट, लोगों में दिखा मतदान के प्रति बढ़ता रुझान…
CG Lok Sabha Election Vote Percentage: दूसरे चरण का मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक इतने प्रतिशत हुए वोट, लोगों में दिखा मतदान के प्रति बढ़ता रुझान...
Uttarakhand Civic Elections 2024 Dates / Image Credit : IBC24 File Photo
CG Lok Sabha Election Vote Percentage: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं। इनमें छत्तीसगढ़ की तीन सीटें महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव भी शामिल है। सुबह से ही छत्तीसगढ़ के मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है। जानकारी मुताबिक इन लोकसभा सीटों में 1 बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक वोट डाले गए हैं। आपको बता दें कि बालोद में दोपहर 1 बजे तक की स्थिति में मतदान प्रतिशत बताएं तो डौंडीलोहारा में 56.60%, संजारी बालोद में 54.97% और गुण्डरदेही में 56.12% इतने वोट डाले गए हैं।
CG Lok Sabha Election Vote Percentage: वहीं अंतागढ़ में 63.40 %, कांकेर में 61.90 % और भानुप्रतापपुर में 64.10%, राजनांदगांव लोकसभा में 47.82 %, गरियाबंद में 54 प्रतिशत, बिन्दाँनवागढ विधानसभा में 55.49 परसेंट और राजिम में 51.88 मतदान हुआ। वहीं मतदान के प्रति लोगों का रुझान बढ़ता दिख रहा है। 9 संवेदनशील मतदान केद्रों में भी बड़ी तेजी से मतदान हो रहे हैं। पुलिस एवं अर्धसैनिक बल की भारी संख्या बल मौजूद है। लोग निर्भय होकर मतदान कर रहे हैं।

Facebook



