CG Naxal News Today: अबूझमाड़ की जंगलों में फिर गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को किया ढेर, एक जवान भी शहीद, दोनों तरफ अभी भी फायरिंग जारी

CG Naxal News Today: अबूझमाड़ की जंगलों में फिर गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को किया ढेर, एक जवान भी शहीद, दोनों तरफ अभी भी फायरिंग जारी

CG Naxal News Today: अबूझमाड़ की जंगलों में फिर गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को किया ढेर, एक जवान भी शहीद, दोनों तरफ अभी भी फायरिंग जारी

CG Naxal News Today | IBC24

Modified Date: January 5, 2025 / 08:23 am IST
Published Date: January 5, 2025 8:11 am IST

नारायणपुर: CG Naxal News Today बस्तर में माओवाद को खत्म करने के लिए जवान लगातार जंगलों में घूम रहे हैं और लगातार सफलता भी मिल रहा है। वहीं माओवादी लगातार मिल रहे नुकसान से बौखलाए हुए हैं और हमेशा ये रणनीति बनाने के की फिराक में रहते हैं कि जवानों को कैसे नुकसान पहुंचाया जाए। कुछ जगहों पर नक्सली ये कोशिश कर रहे हैं कि जवानों के साथ मुठभेड़ हो सके या जवानों को नुकसान पहुंच सके। लेकिन इसके बाद भी वो सफल नहीं हो पा रहे हैं। इसी एक बार फिर से नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें चार नक्सली को ढेर कर दिया है। साथ ही एक जवान भी शहीद हो गए हैं।

Read More: Aaj ka Rashifal: मेष और मकर वालों को आज धन लाभ, इन 3 राशिवालों को रहना होगा सतर्क, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन 

CG Naxal News Today मिली जानकारी के अनुसार, घटन अबूझमाड़ जंगल की है। बताया जा रहा है कि अबूझमाड़ के जंगलों में कल देर रात से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जिसमें 4 जिलों की पुलिस जॉइंट ऑपरेशन कर रही है। बताया गया कि, दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। जिसमें जवानों ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया है। साथ ही एक जवान भी इस मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं। जवानों ने एक ak-47 एसएलआर और 315 बोर की बंदूक बरामद की है।

 ⁠

Read More: Bemetara Crime News: प्रेमिका से बात करने से रोका तो ठनका प्रेमी का माथा, बुजुर्ग ससुर के साथ कर दिया ये बड़ा कांड, जानें मामला 

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हुए थे। इस दौरान मंत्री शाह ने 7 राज्यों के अफसरों के साथ बैठक की। जिसमें नक्सलियों के खात्म का रणनीति बनाई। जिसके बाद अब नक्सली बौखला गए हैं। वहीं दूसरी ओर कई नक्सली लाल आतंक को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं।

FAQ

1. क्या अबूझमाड़ जंगल में हुई मुठभेड़ में कोई और नक्सली मारे गए हैं?

जी हां, अबूझमाड़ जंगल में हुई मुठभेड़ में चार नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। इसके अलावा, जवानों ने उनकी बंदूकें भी बरामद की हैं। इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गए हैं।

2. छत्तीसगढ़ में माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का क्या असर हुआ है?

छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे सुरक्षा अभियानों के कारण नक्सली लगातार कमजोर हो रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद से, कई नक्सली अब आत्मसमर्पण कर रहे हैं और माओवादी आंदोलन से बाहर हो रहे हैं। हालांकि, माओवादियों की रणनीतियाँ अभी भी सुरक्षा बलों के लिए चुनौतीपूर्ण बनी हुई हैं।

3. क्या छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या पूरी तरह से खत्म हो पाएगी?

नक्सल समस्या एक जटिल मुद्दा है, और इसमें समय लग सकता है। हालांकि, सुरक्षा बलों के लगातार प्रयासों और सरकार की रणनीतियों के कारण स्थिति में सुधार हो रहा है, लेकिन नक्सलियों के खिलाफ पूर्ण रूप से विजय प्राप्त करने के लिए और भी समय लग सकता है।

4. नक्सलियों के खिलाफ किस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है?

नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों द्वारा जॉइंट ऑपरेशन, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई, और माओवादी गतिविधियों को समाप्त करने के लिए रणनीतिक रूप से बनाई गई योजनाओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।