CG Vidhan Sabha Chunav 2023: भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है ये नेता, सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में थामेंगे कांग्रेस का दामन
भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है ये नेता, सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में थामेंगे कांग्रेस का दामन! Nobel Verma Will join Congress
सक्ती: Nobel Verma Will join Congress टिकट वितरण के बाद से शुरू हुआ दल बदल का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। टिकट नहीं मिलने से नाराज नेता अपनी पार्टी का साथ छोड़कर दूसरे दल में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि NCP के प्रदेशाध्यक्ष नोबेल वर्मा आज कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। बता दें कि लंबे समय से नोबेल वर्मा पार्टी से नाराज चल रहे थे।
Nobel Verma Will join Congress मिली जानकारी के अनुसार सीएम भूपेश बघेल आज सक्ती के दौरे पर हैं। इस दौरान वे चरणदास महंत सहित कई नेताओं के साथ नामांकन में शामिल होंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, खबर ये भी आ रही है कि NCP के प्रदेशाध्यक्ष नोबेल वर्मा आज कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि वो सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता लेंगे।
बता दें कि टिकट नहीं मिलने के चलते छत्तीसगढ़ में पार्टी छोड़ने का मन बना चुके नेताओं की लंबी फेहरिस्त, जिसमें कई कांग्रेस नेताओं का भी नाम शामिल है। चिंतामणि महाराज, विनय जायसवाल सहित कई ऐसे नेता हैं जिन्होंने पार्टी टिकट कटने के बाद पार्टी से इस्तीफा देने का मन बना लिया है।

Facebook



