CG New Chief Secretary: छत्तीसगढ़ के 12वें मुख्य सचिव होंगे IAS विकास शील! ADB मनीला से हुए रिलीव, अगले हफ्ते लौट सकते हैं रायपुर

CG New Chief Secretary: मिली जानकारी के अनुसार 12 सितंबर को डीओपीटी से उन्हें वापिस भेजने पत्र भेजा गया है। कल वे वहाँ से रिलीव हुए और उनकी जगह नई नियुक्ति भी हो गई। पता चला है कि विकास शील कल भारत लौट रहे हैं।

CG New Chief Secretary: छत्तीसगढ़ के 12वें मुख्य सचिव होंगे IAS विकास शील! ADB मनीला से हुए रिलीव, अगले हफ्ते लौट सकते हैं रायपुर

Chhattisgarh New Chief Secretary Vikas Sheel

Modified Date: September 14, 2025 / 11:25 pm IST
Published Date: September 14, 2025 11:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • IAS विकास शील हो सकते हैं छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव
  • मनीला से हुए रिलीव, अगले हफ्ते लौट सकते हैं रायपुर
  • 94 बैच के IAS है विकास शील

रायपुर: Chief Secretary Vikas Sheel, 94 बैच के आईएएस विकास शील को छत्तीसगढ़ का मुख्य सचिव बनाया जा सकता है। एशियाई डेवेलपमेंट बैंक मनीला से वे रिलीव कर दिए गए हैं। कल उनका फेयरवेल भी हो गया है। अगले हफ्ते उनके रायपुर आने की संभावना है। उधर, उनकी आईएएस पत्नी निधि छिब्बर की जगह नीति आयोग में नई पोस्टिंग हो गई है। वे कल नीति आयोग से रिलीव हो जाएंगी। ये सब काफी आनन-फ़ानन में किया गया है।

डीओपीटी से वापिस भेजने भेजा गया पत्र

मिली जानकारी के अनुसार 12 सितंबर को डीओपीटी से उन्हें वापिस भेजने पत्र भेजा गया है। कल वे वहाँ से रिलीव हुए और उनकी जगह नई नियुक्ति भी हो गई। पता चला है कि विकास शील कल भारत लौट रहे हैं। दो-एक दिन में उनका डेपुटेशन खत्म कर छत्तीसगढ़ लौटने का आदेश भी जारी किया जाएगा ऐसा बताया जा रहा है। अब संभावना ये भी जताई जा रही है कि सप्ताह भर पहले उन्हें नए मुख्य सचिव बनाने का आदेश जारी कर दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के 12वें मुख्य सचिव

Chhattisgarh New Chief Secretary Vikas Sheel, आपको बता दें कि देहरादून के रहने वाले विकास शील गुप्ता को आईएएस में आने के बाद उन्हें मध्यप्रदेश कैडर मिला था। मगर नवंबर 2000 में राज्य के बंटवारे में उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिल गया। वे यहाँ कोरिया, बिलासपुर और रायपुर के कलेक्टर रहे। सचिव के तौर पर स्कूल शिक्षा, फ़ूड, सामान्य प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग वे संभाल चुके हैं।

 ⁠

विकास शील की पत्नी निधि छिब्बर 94 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। दोनों ACS लेवल के अधिकारी हैं। 2016 में दोनों सेंट्रल डेपुटेशन पर दिल्ली चले गए। विकास शील को पिछले साल ADB में तीन साल के लिए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की पोस्टिंग मिली थी। उनका वहां अभी डेढ़ साल ही हुआ था। लेकिन अब कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ का मुख्य सचिव बनाने के लिए लिए वापस बुला लिया है।

read more: CG Teacher Suspended: 4 शिक्षकों को किया गया निलंबित, कईयों का रोका गया वेतन, जानें किस वजह से हुई कार्रवाई

read more:  Assistant Professor Recruitment in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा निर्णय: शासकीय महाविद्यालयों में 700 पदों पर होगी भर्ती


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com