CG New Chief Secretary: छत्तीसगढ़ के 12वें मुख्य सचिव होंगे IAS विकास शील! ADB मनीला से हुए रिलीव, अगले हफ्ते लौट सकते हैं रायपुर
CG New Chief Secretary: मिली जानकारी के अनुसार 12 सितंबर को डीओपीटी से उन्हें वापिस भेजने पत्र भेजा गया है। कल वे वहाँ से रिलीव हुए और उनकी जगह नई नियुक्ति भी हो गई। पता चला है कि विकास शील कल भारत लौट रहे हैं।
Chhattisgarh New Chief Secretary Vikas Sheel
- IAS विकास शील हो सकते हैं छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव
- मनीला से हुए रिलीव, अगले हफ्ते लौट सकते हैं रायपुर
- 94 बैच के IAS है विकास शील
रायपुर: Chief Secretary Vikas Sheel, 94 बैच के आईएएस विकास शील को छत्तीसगढ़ का मुख्य सचिव बनाया जा सकता है। एशियाई डेवेलपमेंट बैंक मनीला से वे रिलीव कर दिए गए हैं। कल उनका फेयरवेल भी हो गया है। अगले हफ्ते उनके रायपुर आने की संभावना है। उधर, उनकी आईएएस पत्नी निधि छिब्बर की जगह नीति आयोग में नई पोस्टिंग हो गई है। वे कल नीति आयोग से रिलीव हो जाएंगी। ये सब काफी आनन-फ़ानन में किया गया है।
डीओपीटी से वापिस भेजने भेजा गया पत्र
मिली जानकारी के अनुसार 12 सितंबर को डीओपीटी से उन्हें वापिस भेजने पत्र भेजा गया है। कल वे वहाँ से रिलीव हुए और उनकी जगह नई नियुक्ति भी हो गई। पता चला है कि विकास शील कल भारत लौट रहे हैं। दो-एक दिन में उनका डेपुटेशन खत्म कर छत्तीसगढ़ लौटने का आदेश भी जारी किया जाएगा ऐसा बताया जा रहा है। अब संभावना ये भी जताई जा रही है कि सप्ताह भर पहले उन्हें नए मुख्य सचिव बनाने का आदेश जारी कर दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के 12वें मुख्य सचिव
Chhattisgarh New Chief Secretary Vikas Sheel, आपको बता दें कि देहरादून के रहने वाले विकास शील गुप्ता को आईएएस में आने के बाद उन्हें मध्यप्रदेश कैडर मिला था। मगर नवंबर 2000 में राज्य के बंटवारे में उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिल गया। वे यहाँ कोरिया, बिलासपुर और रायपुर के कलेक्टर रहे। सचिव के तौर पर स्कूल शिक्षा, फ़ूड, सामान्य प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग वे संभाल चुके हैं।
विकास शील की पत्नी निधि छिब्बर 94 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। दोनों ACS लेवल के अधिकारी हैं। 2016 में दोनों सेंट्रल डेपुटेशन पर दिल्ली चले गए। विकास शील को पिछले साल ADB में तीन साल के लिए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की पोस्टिंग मिली थी। उनका वहां अभी डेढ़ साल ही हुआ था। लेकिन अब कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ का मुख्य सचिव बनाने के लिए लिए वापस बुला लिया है।

Facebook



