राजनीति में आएंगे छत्तीसगढ़ के एक और IAS अधिकारी? स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए किया आवेदन, रह चुके हैं कई जिलों के कलेक्टर
राजनीति में आएंगे छत्तीसगढ़ के एक और IAS अधिकारी? CG News: IAS Neelkanth Tekam took VRS, will join politics
IAS Neelkanth Tekam took VRS
रायपुरः IAS Neelkanth Tekam took VRS छत्तीसगढ़ के IAS अधिकारी नीलकंठ टेकाम की अब राजनीति में आने की चर्चा तेज हो गई है। उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है। इस संबंध में उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग को आवेदन भी भेज दिया है। IBC24 संवाददाता से बातचीत में IAS टेकाम ने कहा कि मैंने VRS के लिए आवेदन कर दिया है। राजनीति में आने के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि राजनीति में आने से पहले सलाह लूंगा।
IAS Neelkanth Tekam took VRS बता दें कि IAS नीलकंठ टेकाम वर्तमान कोष एवं पेंशन विभाग में डायरेक्टर के रुप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। इससे पहले वे कई जिलों को कलेक्टर भी रहे हैं। उनके स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आवेदन के बाद अब उनके राजनीति में आने की चर्चा तेज हो गई है। हालांकि उनकी आवेदन को अभी सामान्य प्रशासन विभाग से मंजूरी नहीं मिली है।
गौरतलब है कि नीलकंठ टेकाम बस्तर के अंतागढ़ के रहने वाले हैं। वहीं उनका जन्म हुआ और अंतागढ़ में ही स्कूली शिक्षा भी पूरी की है। कांकेर से उन्होंने महाविद्यालयीन शिक्षा ग्रहण किया। कांकेर में वे छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे। प्रशासनिक सेवा में सलेक्शन के बाद अधिकांश पोस्टिंग उनकी बस्तर में ही रही। वे करीब पौने तीन साल तक कोंडागांव में कलेक्टर रहे। इसके अलावा राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों में उन्होंने अपनी सेवाएं भी दी है।

Facebook



