CG News: छत्तीसगढ़ के मदरसों में अनिवार्य होगा वंदे मातरम! वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सलीम राज ने कही ये बात
CG News: डॉक्टर सलीम राज ने कहा कि प्रदेश के सभी मदरसों में राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान कंपलसरी होना चाहिए। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड द्वारा ये विशेष दिशा-निर्देश चर्चा का विषय बन गया है।
- प्रदेश के सभी मदरसों में राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान कंपलसरी हो : डॉ. सलीम राज
- मुस्लिम समाज के वरिष्ठ लोग बड़ी संख्या में शामिल
- मदरसों में ‘वंदे मातरम’ का गायन अनिवार्य हो ; डॉ. सलीम राज
रायपुर: Chhattisgarh Waqf Board, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सलीम राज ने छत्तीसगढ़ के मदरसों में वंदे मातरम अनिवार्य किया जाने की मांग की है। डॉक्टर सलीम राज ने कहा कि प्रदेश के सभी मदरसों में राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान कंपलसरी होना चाहिए। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड द्वारा ये विशेष दिशा-निर्देश चर्चा का विषय बन गया है।
मुस्लिम समाज के वरिष्ठ लोग बड़ी संख्या में शामिल
CG News, राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने “जश्न वंदे मातरम” कार्यक्रम के जरिए विशेष जश्न मनाया है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। साथ ही तमाम मौलाना और मुस्लिम समाज के वरिष्ठ लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए थे।
इस दौरान राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने कहा कि वंदे मातरम गीत एकता, सद्भाव और देशभक्ति का गीत है। “वंदे मातरम” आज हमारे सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने गाया है।
मदरसों में ‘वंदे मातरम’ का गायन अनिवार्य हो ; डॉ. सलीम राज
CG News, जाहिर है कि छत्तीसगढ़ में अब सभी मदरसों में ‘वंदे मातरम’ का गायन अनिवार्य हो सकता है। प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सलीम राज ने स्पष्ट किया है कि राज्य के सभी मदरसों में राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान का आयोजन कंपलसरी किया जाना चाहिए।
डॉ. सलीम राज ने बताया कि “मदरसे सिर्फ शिक्षा केंद्र नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भागीदार हैं। वंदे मातरम और राष्ट्रगान अनिवार्य करने का उद्देश्य—देश में एकता, भाईचारा और देशभक्ति की भावना मजबूत करना है।” कार्यक्रम के अंत में ‘वंदे मातरम’ की सामूहिक प्रस्तुति हुई, जिसमें मुस्लिम समाज के लोग बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए।
इन्हे भी पढ़ें:
- Durg News: दर्दनाक हत्याकांड से दहल उठा दुर्ग, युवक को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला, जमकर पीटा, नग्न कर घुमाया, डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, मौत के बाद आरोपियों ने मनाया जश्न
- MP Accident News : महाकाल दर्शन के लिए जा रहे परिवार की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, रायसेन में भी महिला की मौत
- आंध्र प्रदेश: आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील के संयंत्र के लिए पर्यावरणीय मंजूरी पर फैसला टला

Facebook



