CG Latest News: अब बांग्लादेशियों पर नजर रखेगी छत्तीसगढ़ पुलिस, शिकायत के लिए जारी की टोल फ्री नंबर, हर सूचना पर होगी कार्रवाई
CG Latest News: अब बांग्लादेशियों पर नजर रखेगी छत्तीसगढ़ पुलिस, शिकायत के लिए जारी की टोल फ्री नंबर, हर सूचना पर होगी कार्रवाई
CG Latest News | Photo Credit: IBC24
- अब जनता भी बनेगी प्रहरी
- छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी पहल
- घुसपैठियों को नहीं मिलेगी छूट
रायपुर: CG Latest News छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए पुलिस विभाग द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1800-233-1905 जारी किया गया है। जो 24 घंटे और सप्ताह के सभी दिनों में सक्रिय रहेगा। इस हेल्पलाइन के माध्यम से राज्य का कोई भी नागरिक, अपने क्षेत्र में मौजूद संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों अथवा उनकी गतिविधियों के संबंध में सूचना सीधे पुलिस प्रशासन को दे सकता है।
CG Latest News सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी, ताकि लोग बिना किसी भय के राष्ट्रहित में सहयोग कर सकें। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि देश की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य को घुसपैठियों और अवैध गतिविधियों से मुक्त रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
जब तक ऐसी ताकतों को जड़ से नहीं उखाड़ा जाएगा, तब तक हमारे नागरिकों की सुरक्षा और शांति खतरे में रहेगी। गृह मंत्री विजय शर्मा ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे इस हेल्पलाइन पर प्राप्त हर सूचना को गंभीरता से लें, आवश्यक सतर्कता बरतें और जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करें। साथ ही इस अभियान को लेकर आम नागरिकों में जागरूकता फैलाने हेतु प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए गए हैं।

Facebook



