Earbuds Bad Effect
Earbuds Bad Effect आज के दौर में ईयरबड्स या ईयरफोन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा है। चाहे हम ऑफिस में हों, यात्रा कर रहे हों या घर पर आराम कर रहे हों, अक्सर हम इसका उपयोग करते हैं। लेकिन जिस आराम और स्टाइल के लिए हम ईयरबड्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, वही धीरे-धीरे हमारी सुनने की क्षमता को नुकसान पहुंचा रहा है। ऐसा ही हुआ मशहूर मेकअप आर्टिस्ट आरुषि ओसवाल के साथ। आरुषि ने ईयरबड्स का इतना उपयोग किया कि वह बहरी हो चुकी है। इसका खुलासा उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है।
Read More : Sawan Rudrabhishek: शिवजी को करना है प्रसन्न तो करें रुद्राभिषेक, सभी कष्टों से मिलेगी मुक्ति
Earbuds Bad Effect एक पोस्ट शेयर कर मेकअप आर्टिस्ट आरुषि ओसवाल ने कहा कि हाल ही में वो दिल्ली के लिए ट्रेवल कर रही थीं। रास्ते में उन्होंने अपने एयरपॉड्स लगाए हुए थे। पूरे दिन में उन्होंने कम से कम 8 घंटों तक एयरपॉड्स का इस्तेमाल किया था। अगले दिन उन्हें अहसास हुआ कि वो लेफ्ट कान से ठीक से सुन नहीं पा रही थीं। ऐसे में उन्होंने 2 दिन तक इंतजार किया और फिर डॉक्टर से कंसल्ट किया। डॉक्टर ने चेकअप के बाद आरुषि ओसवाल को बताया कि एयरपॉड्स लगाने के कारण उनके लेफ्ट कान की 45% सुनने की क्षमता जा चुकी है। 45% सुनने बंद होने के बाद वो पूरी तरह से शॉक्ड रह गई थीं।
आरुषि ओसवाल का कहना है कि अचानक सुनना बंद हुआ तो उन्हें झटका लगा। हालांकि, उनके पास रिकवरी का चांस था। डॉक्टर ने उनके कान में इंजेक्शन स्टेरॉयड देने शुरू कर दिए, जो काफी दर्दनाक थे। आरुषि के पास सिर्फ दो रास्ते थे- या तो वो अपने कान में इंजेक्शन लगवा लें या फिर सुनने की शक्ति खो दें। आरुषि ने तुरंत इलाज शुरू करवा दिया। डॉक्टर ने उन्हें बताया था कि 1 हफ्ते के अंदर ये ठीक हो जाएगा, नहीं तो कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है। इस दौरान उन्हें एयरपॉड्स या हेडफोन न लगाने की सख्त हिदायत दी गई थी। साथ ही 1 हफ्ते तक उन्हें कान को पानी से दूर रखना था। इन सभी सावधानियों और इलाज के बाद उनकी हालत बेहतर हो गई है।