CG Police Suspended: दुष्कर्म केस में मिलीभगत पर महिला आरक्षक सस्पेंड, रायपुर में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद बड़ा एक्शन, एक को किया गया लाइन अटैच

CG Police Suspended: दुष्कर्म केस में मिलीभगत पर महिला आरक्षक सस्पेंड, रायपुर में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद बड़ा एक्शन, एक को किया गया लाइन अटैच

CG Police Suspended: दुष्कर्म केस में मिलीभगत पर महिला आरक्षक सस्पेंड, रायपुर में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद बड़ा एक्शन, एक को किया गया लाइन अटैच

Police Suspend | Photo Credit: File

Modified Date: January 30, 2026 / 10:33 pm IST
Published Date: January 30, 2026 10:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई शुरू
  • अवैध वसूली और केस में मिलीभगत के आरोप में दो आरक्षकों पर कार्रवाई
  • पुलिस कमिश्नर संजीव शुक्ला ने लापरवाही और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का संदेश दिया

रायपुर: CG Police Suspended रायपुर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई तेज हो गई है। वहीं पुलिस कमिश्नर संजीव शुक्ला लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई कर रहें है। शुक्रवार को काम में लापरवाही और गड़बड़ी करने पर महिला आरक्षक समेत एक अन्य पर कार्रवाई की गई। गंज थाना क्षेत्र में होटल, दुकानों, गुमठियों से अवैध वसूली के आरोप में आरक्षक केशव सिन्हा को तत्काल लाइन अटैच कर दिया गया है।

CG Police Suspended केशव सिन्हा पैसा वसूलने के लिए छोटे कारोबारियों को गैरकानूनी तरीके से पकड़ कर घंटो तक लाकअप में बंद कर रहा था। छोड़ने के लिए पैसा वसूल रहा था। वहीं दूसरे मामले में कबीर नगर थाना क्षेत्र में दर्ज दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। विवेचना कर रही महिला प्रधान आरक्षक चन्द्रकला साहू को आरोपित से मिलीभगत के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

आरक्षक चंद्रकला पर पैसे लेकर पीड़िता के बयान से छेड़छाड़ आरोप है। शुरुवाती जांच में गंभीर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता और संदिग्ध आचरण सामने आया। आरोप है कि पीड़िता पर बयान बदलने का दबाव बनाया गया था। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट को गंभीर मानते हुए कमिश्नर के आदेश पर डीसीपी पश्चिम संदीप पटेल ने निलंबन की कार्रवाई की।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।