CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल, बदले गए कई जिलों के ASP और DSP, यहां देखें पूरी सूची
छत्तीसगढ़ सरकार ने दो जिलों के एसपी के बाद अब कई जगहों के एडिशनल और उप पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया है। इस संबंध में राज्य सरकार के गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार 35 एडिशनल एसपी रेंज के अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
CG Police Transfer. Image Source: IBC24
रायपुरः CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने दो जिलों के एसपी के बाद अब कई जगहों के एडिशनल और उप पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया है। इस संबंध में राज्य सरकार के गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार 35 एडिशनल एसपी रेंज के अफसरों को इधर से उधर किया गया है। वहीं DSP रेंज के 60 पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है।
बवाल के बाद कांकेर एडिशनल एसपी का तबादला
CG Police Transfer जारी आदेश के अनुसार कीर्तन राठौर को राजनांदगांव का नया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं राहुल देव शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रायपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा अभिषेक माहेश्वरी को एएसपी जगरगुंडा से स्थानांतरित कर 16वीं बटालियन नारायणपुर में उप सेनानी के पद पर पदस्थ किया गया है। वहीं कांकेर में हुए बवाल के बाद ASP दिनेश कुमार सिन्हा को हटाया गया है। संजय शर्मा AIG PHQ से कमांडेंट 18वीं बटालियन कोरिया भेजा गया है।
देखें पूरी सूची
Transfer Order ASP-DSP (1) by Deepak Sahu
इन्हे भी पढ़ें:-
- Bhopal Boy Viral Video: मौत की ऊँचाई पर चढ़कर करने लगा ऐसी हरकत, नीचे खड़े लोगों की थम गई सांसें, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
- Bhupesh Baghel Son Chaitanya Baghel Exposed? सौम्या, अरुणपति, टुटेजा और अनवर ढेबर के वाट्सऐप चैट ने खोल दिए चैतन्य बघेल के काले कारनामों का राज, 250 करोड़ लेन-देन का खुलासा, EOW ने पेश किया 3800 पन्नों का चालान
- Bihar Crime News: नाबालिग बेटे और पिता की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप, आरोपियों ने इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

Facebook



