CG Promotion List: छत्तीसगढ़ के इन 43 अफसरों को प्रमोशन का तोहफा, अब इन जगहों पर मिली पोस्टिंग, GAD ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ के इन 43 अफसरों को प्रमोशन का तोहफा, अब इन बड़े जगहों पर मिली पोस्टिंग, CG Promotion List Latest News

CG Promotion List: छत्तीसगढ़ के इन 43 अफसरों को प्रमोशन का तोहफा, अब इन जगहों पर मिली पोस्टिंग, GAD ने जारी किया आदेश

CG Promotion List Latest News. Image Source- IBC24

Modified Date: January 29, 2026 / 04:53 pm IST
Published Date: January 29, 2026 4:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ सचिवालय के 43 अधिकारियों को मिला प्रमोशन
  • 12 अधिकारियों को CM और मंत्रियों के निज स्थापना में पोस्टिंग
  • GAD ने जारी किया पदोन्नति और नई नियुक्तियों का आदेश

रायपुर। CG Promotion List छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य के 43 अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान की है। पदोन्नति के बाद शासन द्वारा इन अधिकारियों की नई पदस्थापनाएं भी की गई हैं। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार पदोन्नत अधिकारियों में से 12 अधिकारियों को मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों के निज स्थापना में नियुक्त किया गया है। इनमें मुख्यमंत्री कार्यालय सहित विभिन्न मंत्रियों के निजी कार्यालय शामिल हैं। इसके अलावा शेष अधिकारियों की नियुक्ति लोक भवन तथा अन्य महत्वपूर्ण विभागों में की गई है।

देखें सूची

पुलिस विभाग में हुआ था फेरबदल

CG Promotion List बता दें कि कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बीतें दिनों राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया था। गृह विभाग के आदेश के तहत 3 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) और 3 उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई थी।अभिषेक कुमार झा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (विशेष आसूचना शाखा), कैंप बस्तर से हटाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), कार्यालय पुलिस अधीक्षक रायपुर (ग्रामीण) में पदस्थ किया गया है। वहीं प्रशांत शुक्ला, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात), रायपुर के पद पर कार्यरत थे, उन्हें कार्यालय पुलिस अधीक्षक रायपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह संदीप मित्तल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, क्राइम रायपुर से स्थानांतरित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम), कार्यालय पुलिस अधीक्षक रायपुर (ग्रामीण) बनाया गया था।

प्वाइंट्स के जरिए समझे पूरी खबर

  • लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे अधिकारियों को बड़ी राहत
  • सचिवालय प्रशासन को और मजबूत बनाने की दिशा में कदम
  • लोकभवन और अहम विभागों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं
  • मुख्यमंत्री कार्यालय में अनुभवी अधिकारियों की तैनाती
  • प्रमोशन के साथ-साथ प्रशासनिक संतुलन पर शासन का फोकस

ये भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।