CG Traffic Rules: बुलेट चालक सावधान… अब सड़कों पर ऐसी हरकत करना पड़ेगा भारी, ट्रैफिक पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई
CG Traffic Rules: बुलेट चालक सावधान... राजधानी में सख्त हुई ट्रैफिक पुलिस, 80 बुलेट वाहनों पर की चालानी कार्यवाही, ये गलती पड़ेगी भारी
CG Traffic Rules
CG Traffic Rules: रायपुर। छत्तीसगढ़ का राजधानी रायपुर में यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। तेज आवाज एवं फर्राटे के साथ चलाने वाले बुलेट वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 80 बुलेट वाहनों पर 5-5 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही की गई। इतना ही नहीं स्टंट करते हुए बुलेट समेत कई स्पीड बाइक भी जब्त किए गए। बता दें कि शहर के अलग-अलग मुख्य चौराहों पर ये विशेष अभियान चलाया गया।
Read More: Collector-SP Conference: सीएम साय ने सुपेबेड़ा में किडनी रोगियों पर जताई चिंता, दिल्ली से विशेषज्ञ बुलाने के दिए निर्देश
बता दें कि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ओमप्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन पर यातायात थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित कर 11 सितंबर 2024 को रात्रि में शहर में तेज ध्वनि एवं फर्राटे के साथ चलाने वाले बुलेट वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु रायपुर शहर के श्री राम मंदिर टर्निंग, तेलीबांधा थाना तिराहा, अवंती विहार अंडर ब्रिज, तेलीबांधा चौक, आनंद नगर चौक, भगत सिंह चौक, अंबेडकर चौक, शास्त्री चौक एवं जय स्तंभ चौक में चेकिंग पॉइंट लगाया गया।
Read More: Bijapur Naxal News: नक्सलियों ने जनअदालत में सुनाया मौत का फरमान, 2 ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, पुलिस मुखबिरी का था शक
चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से बुलेट वाहन चालकों पर निगरानी की गई, जो अपने वाहन के साइलेंसर परिवर्तन कर तेज आवाज एवं फर्राटे के साथ वाहन चलाते हैं। इस दौरान 80 बुलेट वाहन चालक पकड़े गए जिस पर मोटर यान अधिनियम की धारा 182 (ए) 4 के तहत कार्यवाही करते हुए 5000 – 5000₹ का चालान काटा गया। स्पीड बाइकर्स, स्टंट करने वाले एवं साइलेंसर परिवर्तन कर फर्राटे भरने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। यातायात पुलिस रायपुर अपील करती है कि सड़क पर स्टंट ना करें, साइलेंसर परिवर्तन न करें, यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं।

Facebook



