CG Vidhan Sabha Chunav: जिताऊ कैंडिडेट की रणनीति पर भारी पड़ रहा समाज का दबाव! किस समाज के लोगों ने कहां से मांगा टिकट..जानें

CG Vidhan Sabha Chunav 2023: भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता चाहे कितना भी बोले कि वे जीतने वाले को ही टिकट देंगे मगर सच्चाई यह है कि जातिगत समीकरण का भी ख्याल रखना पड़ता है । क्योंकि किसी भी समाज को नाराज करना उन्हें भारी पड़ सकता है ।

CG Vidhan Sabha Chunav: जिताऊ कैंडिडेट की रणनीति पर भारी पड़ रहा समाज का दबाव! किस समाज के लोगों ने कहां से मांगा टिकट..जानें

Jagdalpur Assembly Elections

Modified Date: September 13, 2023 / 04:45 pm IST
Published Date: September 13, 2023 4:45 pm IST

CG Vidhan Sabha Chunav 2023: रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के जिताऊ कैंडिडेट की रणनीति पर समाज का दबाव भारी पढ़ रहा है।साहू , सिंधी और सिख समाज ने भाजपा से अपने समाज के नेताओं को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है साथ ही ये भी कहा है कि अगर उसके समाज के नेताओं को प्रत्याशी बनाया जाता है तो ही पूरे छत्तीसगढ़ में उनके समाज के लोगों का वोट उसी पार्टी को मिलेगा ।वहीं कांग्रेस का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी ने जातिगत राजनीति को बढ़ावा दिया है ।

पिछले विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने इस बार के विधानसभा चुनाव में अपनी रणनीति बदल दी है । इस बार भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन की बजाए केवल जीतने वाले कैंडिडेट को ही प्रत्याशी बनाया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची में यह बात देखने को भी मिली है लेकिन सिंधी समाज साहू समाज और सिख समाज ने पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर अपने समाज के लोगों को अधिक से अधिक टिकट देने की मांग की है साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर उनकी पार्टी उनके समाज के नेताओं को टिकट देती है तो ही प्रदेश में उनके समाज के लोग पार्टी को अपना समर्थन देंगे।

read more: Haryanvi Dance Video: लड़की के गुलाबी दुपट्टे और गुलाबी होठों ने लुटा ऑडियंस का दिल, युवाओं से लेकर बुजुरों को अपने डांस मूवीज से किया कील…

 ⁠

CG Vidhan Sabha Chunav 2023: सिंधी और सिख समाज के लोगों ने रायपुर उत्तर से टिकट की मांग की है तो वहीं साहू समाज ने रायपुर ग्रामीण और पश्चिम से उनके समाज के नेताओं को प्रत्याशी बनाने के लिए दबाव बनाया है । इसको लेकर सिंधी समाज का एक प्रतिनिधि मंडल पिछले दिनों भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा से मिला था ।

हम आपको बता दें कि रायपुर उत्तर से सिंधी समाज से भाजपा से पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, मिडिया प्रभारी अमित चिमनानी, चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अमर परवानी, शदानी दरबार के उदय शादानी और कांग्रेस से अजीत कुकरेजा प्रमुख दावेदार है । इसी तरह रायपुर ग्रामीण से भाजपा से मोतीलाल साहू, अमित साहू और ममता साहू मुख्य दावेदार हैं। सिख समाज से रायपुर से भाजपा के पूर्व पार्षद सुरेंद्र छाबड़ा और अमरजीत सिंह छाबड़ा दावेदार हैं । सिख समाज ने अपने बाहुल्य वाले इलाके तखतपुर और कोटा से भी समाज के लोगों को टिकट देने की मांग की है । इस पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि टिकट मांगने का अधिकार हर लोगों को है इसमें कोई बुराई नहीं है ।

read more: Mhow Suicide Attempt : कोतवाली थाने में युवक ने खुद को लगाई आग। रसूखदारों से परेशान होकर थाने पहुंचा था युवक

CG Assembly election 2023: इस पर कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा से समाज और धर्म के नाम पर राजनीति की है । कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि BJP ने राम भगवान को भी एजेंट बना दिया है । BJP टिकट में भी जातिवाद की राजनीति करती है । जाति और धर्म को राजनीति में नहीं लाना चाहिए ।

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता चाहे कितना भी बोले कि वे जीतने वाले को ही टिकट देंगे मगर सच्चाई यह है कि जातिगत समीकरण का भी ख्याल रखना पड़ता है । क्योंकि किसी भी समाज को नाराज करना उन्हें भारी पड़ सकता है ।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com