EVM mock poll process done before voting: कांकरे। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निर्वाचन आयोग ने EVM मॉकपोल की तैयारियां कर रखी है। आज पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग होनी है। वहीं मतदान प्रक्रिया से पहले EVM मॉकपोल की प्रक्रिया की गई। भानुप्रतापपुर और दंतेवाड़ा में राजनीति पार्टियों के एजेंट की मौजूदगी में की गई है। मतदान केन्द्रों में जाने वाली कमीशनिंग की प्रक्रिया आज वोटिंग से पहले चलेगी।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कराई गई है। इसके साथ ही मतदान केंद्रों की जांच के और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। जिला प्रशासन ने मतगणना स्थल में ही ईवीएम मशीनों को रखवाया है।
यहीं से कड़ी सुरक्षा में मतदान दल मतदान स्थल तक मशीन लेकर जाएंगे। जब तक मतगणना नहीं हो जाती, तब तक कोनी क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। किसी भी अप्रिय घटना के लिए फोर्स पहले से तैनात रहेगी।
CG News: दोस्त की बहन को ही युवक ने बनाया…
4 hours agoजंगल सफारी में 17 चौसिंगा की मौत
5 hours ago