CG Weather Update : प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

CG Weather Update : मौसम विभाग ने ऐसी जानकारी दी है जिसे सुनकर प्रदेश की जनता ख़ुशी से झूम उठेगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी

  •  
  • Publish Date - September 12, 2023 / 06:54 AM IST,
    Updated On - September 12, 2023 / 06:56 AM IST

रायपुर : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में बीते दो-तीन दिनों से मानसून की लुकाछुपी जारी है। प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है, लेकिन फिर भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है। इसी बीच मौसम विभाग ने ऐसी जानकारी दी है जिसे सुनकर प्रदेश की जनता ख़ुशी से झूम उठेगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें :  CM Bhupesh Baghel Today Programme : सीएम भूपेश बघेल आज नवा रायपुर में करेंगे ‘छत्तीसगढ़ कृषि भवन’ का भूमिपूजन, मण्डी बोर्ड मुख्यालय भवन का भी करेंगे लोकार्पण 

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update :  दरअसल, मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने पेंड्रा, बिलासपुर, मुंगेली और कोंडागांव जिले में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें : Health Worker Strike : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी करेंगे जंगी प्रदर्शन, 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आज से शुरू होगा आंदोलन 

सरगुजा में कई जगह छाया कोहरा

CG Weather Update :  वहीं, बात करें सरगुजा संभाग कि तो यहां कई जगहों पर देर रात को भारी बारिश हुई, जिसके बाद से यहां कोहरा छाया हुआ है। कोहरा छाने के कारण सड़क पर विजिबलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई है। घना कोहरा छाने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आने-जाने वाले लोग दिन में भी गाड़ियों की लाइट चालू कर के सफर कर रहे हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें