CM Bhupesh Baghel Today Programme : सीएम भूपेश बघेल आज नवा रायपुर में करेंगे ‘छत्तीसगढ़ कृषि भवन’ का भूमिपूजन, मण्डी बोर्ड मुख्यालय भवन का भी करेंगे लोकार्पण

CM Bhupesh Baghel Today Programme : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 सितम्बर को नवा रायपुर के सेक्टर-19 में बनने वाले ‘छत्तीसगढ़ कृषि भवन’ का भूमिपूजन

  •  
  • Publish Date - September 12, 2023 / 06:37 AM IST,
    Updated On - September 12, 2023 / 06:40 AM IST

रायपुर : CM Bhupesh Baghel Today Programme : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 सितम्बर को नवा रायपुर के सेक्टर-19 में 49.50 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले ‘छत्तीसगढ़ कृषि भवन’ का भूमिपूजन और सेक्टर-24 में 40.01 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित ‘छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन मण्डी बोर्ड’ के नवीन मुख्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे। इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता कृषि विकास एवं किसान कल्याण, जैव प्रौद्योगिकी मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, ससंदीय सचिव चिन्तामणि महाराज, विकास उपाध्याय और शकुन्तला साहू और विधायक धनेन्द्र साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें : Health Worker Strike : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी करेंगे जंगी प्रदर्शन, 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आज से शुरू होगा आंदोलन 

3.14 एकड़ में किया जाएगा ‘छत्तीसगढ़ कृषि भवन’ का निर्माण

CM Bhupesh Baghel Today Programme :  ‘छत्तीसगढ़ कृषि भवन’ का निर्माण सेक्टर-19 में 3.14 एकड़ में किया जाएगा। कृषि भवन में कृषि से संबंधित समस्त विभाग-कृषि संचालनालय, कृषि अभियांत्रिकी, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, जल ग्रहण प्रबंधन, पशुधन विकास, मछली पालन के संचालनालय होंगे। भवन में कृषि मंत्री एवं कृषि उत्पादन आयुक्त का कार्यालय भी स्थापित होगा। एकीकृत कृषि भवन के निर्माण से विभाग की सहयोगी संस्थाओं के बीच आपसी सांमजस्य में वृद्धि होगी, जिससे कृषि कार्यों में गति आएगी राज्य भर से आने वाले कृषकों की समस्याओं का निपटारा एक ही छत के नीचे संभव हो सकेगा। भविष्य में कृषि भवन को कृषि क्षेत्र के विकास के लिए एक ‘समन्वित संसाधन केन्द्र’ के रूप में विकसित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : G20 Summit Update: G20 के बाद क्या होगा महंगे फव्वारों और दिल्ली की सजावट का?.. इस पार्टी ने उठाया देखरेख का बीड़ा

CM Bhupesh Baghel Today Programme :  ‘छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन मण्डी बोर्ड’ के नवीन मुख्यालय भवन का निर्माण रिकार्ड 18 माह की अवधि में नवा रायपुर के सेक्टर-24 में 1.96 एकड़ में किया गया है। इस भवन में बेसमेंट सहित चार मंजिल हैं। भवन में मण्डी बोर्ड एवं बीज निगम के अध्यक्ष, चेयरमेन, उच्च अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए कक्ष, प्रेजेन्टेशन हॉल, किचन, डाईनिंग हॉल, पेन्ट्री, एसी, लिफ्ट, फायर फाईटिंग सिस्टम, टॉयलेट आदि बनाए गए हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें