CGBSE Supplementary Exam : 10वीं-12वीं बोर्ड की पूरक परीक्षाओं का समय सारणी जारी, फटाफट देखें तारीख

CGBSE 10th-12th Supplementary Exam date : 10वीं की परीक्षा 12 जुलाई तक चलेंगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 4 जुलाई से 16 जुलाई तक चलेगी।

CGBSE Supplementary Exam : 10वीं-12वीं बोर्ड की पूरक परीक्षाओं का समय सारणी जारी, फटाफट देखें तारीख

Students will now need to pass

Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: June 8, 2022 9:28 am IST

रायपुर। CGBSE 10th-12th Supplementary Exam date : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड के दोनों 10वीं और 12वीं बोर्ड की पूरक परीक्षाओं के समय सारणी जारी हो गए हैं। दोनों क्लास की परीक्षाएं अगले महीने 4 जुलाई से शुरू हो जाएंगी। इसके मुताबिक 10वीं क्लास की परीक्षा 12 जुलाई तक चलेंगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 4 जुलाई से 16 जुलाई तक चलेगी।

यह भी पढ़ें:  बच्ची से दुष्कर्म करने की कोशिश करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…

CGBSE 10th-12th Supplementary Exam date  :  परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह की एक ही पाली में होगी। इसके लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक का समय तय किया गया है। बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए एक विषय के लिए 200 और दो विषयों के लिए 240 रुपए का शुल्क लिया है। वहीं दो से अधिक विषयों की पूरक परीक्षा के लिए 460 रुपए का शुल्क तय किया गया था। बता दें कि बारहवीं में 34 हजार 199 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि दसवीं में 15 हजार 983 छात्र परीक्षा देंगे।

 ⁠

यह भी पढ़ें: happy birthday shilpa : इस सुपरस्टार के प्यार में पागल थी शिल्पा, सहेली के ब्वॉयफ्रेंड को किया डेट, पति के पोर्नोग्राफी केस ने किया बदनाम..

बोर्ड ने 14 मई को जारी किया था रिजल्ट

CGBSE 10th-12th Supplementary Exam date : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षा 2-3 जून से शुरू हुई थीं। यह परीक्षा 23 मार्च तक चली। बोर्ड ने 14 मई को इसके परिणाम जारी किए थे। इसमें 6 लाख 83 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 10वीं की परीक्षा में 74.23% विद्यार्थी पास हुए, जिनमें लड़कियों का प्रतिशत 78.84 और लड़कों का प्रतिशत 69.7 रहा। 12वीं की परीक्षा में 79.30% परीक्षार्थी सफल हुए। इसमें लड़कियों का प्रतिशत 81.15 और लड़कों का प्रतिशत 77.03 रहा।

यह भी पढ़ें: बदले गए 21 IAS अफसर, इन 9 जिलों में योगी सरकार ने की नए DM की तैनाती


लेखक के बारे में