cg sarkari naukari 2023 update

CGPSC ने दी बड़ी जानकारी, खत्म होगा साढ़े 4 लाख उम्मीदवारों का इंतजार, जारी होंगे इन परीक्षाओं के रिजल्ट

CGPSC : पीएससी ने रुकी ही भर्ती परीक्षा और रुके हुए रिजल्ट को जारी करना शुरू कर दिया है। सीजी पीएससी से मिली जानकारी के मुताबिक, 10 एग्जाम आरक्षण मुद्दे के कारण ही अटके हुए थे।

Edited By :   Modified Date:  May 5, 2023 / 11:14 PM IST, Published Date : May 5, 2023/11:14 pm IST

cg sarkari naukari 2023 update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में 58 प्रतिशत आरक्षण मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद सरकार मिशन मोड पर भर्तियों करने में जुट गई है। इससे प्रदेश के लाखों उम्मीदवारों के नौकरी की उम्मीद फिर से जिंदा हो गई है। अकेले, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में ही करीब 4 लाख 45 हजार उम्मीदवार भर्ती या नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे। इनका इंतजार भी खत्म हो गया है।

पीएससी ने रुकी ही भर्ती परीक्षा और रुके हुए रिजल्ट को जारी करना शुरू कर दिया है। सीजी पीएससी से मिली जानकारी के मुताबिक, 10 एग्जाम आरक्षण मुद्दे के कारण ही अटके हुए थे। आवास एवं पर्यावरण विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर रिसर्च पद के लिए एग्जाम लिया गया था, लिखित परीक्षा का रिजल्ट रुका हुआ है। इसमें 247 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। अब इसे जारी करने की तैयारी शुरू हो गई है।

read more:  शासकीय आईटीआई में 366 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी, इस तारीख से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन 

सीजी पीएससी 2021 का अंतिम चयन का लिस्ट भी रुका हुआ है। इसके जारी होते ही 509 उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होगा, वन विभाग में 211 पदों के लिए इंटरव्यू रुका हुआ था। उसका शेड्यूल जारी हो चुका है। स्टेट इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 भी रुकी हुई थी, करीब 20 हजार उम्मीदवार,जिन्होंने अप्लाई किया हुआ है, उनका इंतजार खत्म होगा।

मंत्रालय और सीजीपीएससी में 91 चपरासी के पद की भर्ती निकली थी। इसमें चार लाख 18 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने फॉर्म भरा है। उनका इंतजार भी खत्म होगा। प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, इसके अलावा, सीएमओ पद, गृह विभाग के साइंटिफिक ऑफिसर, आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर जैसे पदों पर भी हजारों उम्मीदवार प्रक्रिया शुरू होने के इंतजार में थे। इनका भी इतंजार खत्म होगा। यह जानकारी आरती वासनिक, परीक्षा नियंत्रक, सीजी पीएससी द्वारा दी गई है।

read more: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने किसानों के लिए की मुआवजे की मांग, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र