Chances of rain and hail fall in Chhattisgarh, weather will change from this date

Weather Alert : छत्तीसगढ़ में बारिश और ओले गिरने के आसार, अगले कुछ घंटों में बदलेगा मौसम

Weather Alert : मौसम विभाग की माने तो नए साल के मौके पर प्रदेश के कई इलाके में हल्की से मध्यम बारिश की संभवना है।

Weather Alert : छत्तीसगढ़ में बारिश और ओले गिरने के आसार, अगले कुछ घंटों में बदलेगा मौसम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: December 26, 2021 8:19 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम में बदलाव हुआ है। जिसके असर से ठंड कम हो गया है। वहीं आने वाले दिनों में बारिश और ओले गिरने के आसार है। मौसम विभाग की माने तो नए साल के मौके पर प्रदेश के कई इलाके में हल्की से मध्यम बारिश की संभवना है।

यह भी पढ़ें: धड़ल्ले से पकड़ी जा रही प्रतिबंधित छोटी मछली, आंखें मूंदे बैठे हैं मत्स्य विभाग के अधिकारी

बता दें कि प्रदेश में बीते दो दिनों से तापमान में बढ़ोतरी हुई। राजधानी में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं अन्य जिलों में भी ठंड में कमी आई है। इस बदलाव के बाद अब प्रदेश में बारिश के आसार है।

यह भी पढ़ें:  अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस का नया कदम, तैयार हो रही सक्रिय बदमाशों के गैंग और उनके गुर्गों की कुंडली

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 27 से 29 दिसंबर तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार है। सरगुजा संभाग में ओले भी गिरने की संभावना है। बदले मौसम के मिजाज से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।

यह भी पढ़ें:  हाथों में तीर कमान लेकर आकांक्षा छात्रावास की छात्राओं और आदिवासियों के साथ थिरके सीएम शिवराज

लेखक के बारे में