Chandra Maurya Chowk Closed: भिलाईवासियों के लिए जरूरी सूचना… 15 दिन के लिए चंद्र मौर्य चौक हुआ बंद, परेशानी से बचने के लिए देखें रूट चार्ट
Chandra Maurya Chowk Closed: भिलाईवासियों के लिए जरूरी सूचना... 15 दिन के लिए चंद्र मौर्य चौक हुआ बंद, परेशानी से बचने के लिए देखें रूट चार्ट
Chandra Maurya Chowk Closed
भिलाई। अगर आप भी भिलाई के रहने वाले है या किसी काम के चलते आज से 15 दिनों के अंदर भिलाई आने वाले हैं तो एक बार रूट पर जरूर नजर डाल लें। 15 दिन के लिए चंद्र मौर्य चौक को बंद कर दिया है। दरअसल, फ्लाईओवर के नीचे आज से सड़क डामरीकरण का कार्य होगा। ऐसे में राहगीर वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।
15 दिनों तक दिन रात चलेगा मरम्मत का काम
DCP ट्रैफिक ने रूट चार्ट जारी किया है। बता दें कि सड़क डायवर्सन की जगह पर सुरक्षा गार्ड तैनात होंगे। वहीं, 15 दिनों तक दिन रात मरम्मत का काम चलेगा। ऐसे में अगर आप परेशानी से बचना चाहते हैं तो नीचे जदिए गए मार्गों का उपयोग कर सकते हैं।
इन मार्गों का करें उपयोग
- अंडर ब्रिज की ओर आने वाले वाहन रायपुर, राम नगर की ओर जाने के लिए चौक के बाएं ओर 20 मीटर आगे कटिंग का प्रयोग करें।
- राम नगर की ओर से आने वाले वाहन अंडर ब्रिज की ओर और दुर्ग की ओर जाने के लिए बाएं ओर 20 मीटर आगे कटिंग का प्रयोग करें।
- पावर हाउस से अंडरब्रिज की ओर जाने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहन होटर अमित इंटरनेशनल के सामने मार्ग का प्रयोग कर चंद्रा-मौर्या टॉकिज की ओर से आवागमन करें।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



