छत्तीसगढ़ : 40 लाख किसानों में से सरकार ने केवल 25 लाख का धान क्यों खरीदा? मंत्री भगत के बयान पर चंद्राकर का पलटवार

आगामी बजट को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि इस बार का बजट धमाकेदार होने वाला है..107 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई, किसानों के पॉकेट में इस बार 25 हजार करोड़ गया है..बजट का आकार भी वैसा ही होगा।

छत्तीसगढ़ : 40 लाख किसानों में से सरकार ने केवल 25 लाख का धान क्यों खरीदा? मंत्री भगत के बयान पर चंद्राकर का पलटवार
Modified Date: February 7, 2023 / 01:26 pm IST
Published Date: February 7, 2023 1:24 pm IST

Chandrakar retaliated on Minister Bhagat’s statement

रायपुर। भाजपा की बैठकों पर अमरजीत भगत के बयान पर बीजेपी पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा हमारे पास मुद्दे है कि नहीं इसकी चिंता कांग्रेस को नहीं करनी चाहिए..23 साल के इतिहास में सबसे छोटा बजट सत्र बुलाया गया है..कांग्रेस में हिम्मत है तो विधानसभा का सामना करें भाग क्यों रहे हैं? क्या लोकतंत्र में आंदोलन को लिमिटेड किया जाना चाहिए? कांग्रेस हर मुद्दे पर बात करें जो उनके मुद्दे हैं..107 क्विंटल धान खरीदी का आज बड़ा बड़ा विज्ञापन दिया गया है, छत्तीसगढ़ में 40 लाख किसान है, लेकिन 25 लाख किसानों की धान खरीदी हुई बाकियों के धान क्यों नहीं खरीदे गए।

बता दें कि आगामी बजट को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि इस बार का बजट धमाकेदार होने वाला है..107 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई, किसानों के पॉकेट में इस बार 25 हजार करोड़ गया है..बजट का आकार भी वैसा ही होगा।

वहीं मोहन भागवत व शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के बयान पर कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि चाहे भागवत जी हो या अविमुक्तेश्वर महाराज सबको प्रणाम, हमेशा दूसरे भावना का ख्याल रखना चाहिए। सम्मान करना चाहिए..सब की भावना का ध्यान रखेंगे तो हिंदुस्तान मजबूत होगा, समूह विशेष को लेकर चलेंगे तो कड़वाहट आएगी..जो सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं मैं ऐसी विचारधारा का समर्थक हूं।

 ⁠

एथेनॉल मिक्स पेट्रोल की बिक्री को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र को पत्र लिखकर इसकी अनुमति मांगी थी, लेकिन केंद्र ने अनुमति नहीं दी थी..अब इसकी शुरुआत हुई तो अच्छी बात है, जब जागे तब सवेरा।

रितेश्वर महाराज के बयान पर मंत्री अमरजीत भगत ने पलटवार किया है उन्होंने कहा कि संतो का काम लोगों को सही रास्ता दिखाना है..राजनीतिक लोगों का काम राजनीति करना है सब अपने अपने क्षेत्र में रहकर कार्य करें, एक दूसरे के विषय पर कटाक्ष करेंगे इसे मैं उचित नहीं समझता..राजनीतिक विषय काफी क्रिटिकल और पेचीदा है, इसका ना कोई सूत्र है ना कोई फार्मूला।

read more: अब बेटी की शादी की न करें चिंता, सरकार की इन योजनाओं का उठाएं लाभ, जानें मिलती है क्या सुविधा

read more: Monalisa New Video: साड़ी से लेकर बिकिनी तक… मोनालिसा की इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया ग़दर

read more: छात्रा के शादी से इंकार करने पर ठनका सिरफिरे आशिक का माथा, उसके ही घर में काट दिया गला


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com