Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में मंदिर परिसर में क्रिसमस पार्टी, परोसा जा रहा था नॉनवेज खाना, हिंदू संगठनों ने किया जबरदस्त हंगामा

छत्तीसगढ़ के इस जिले में मंदिर परिसर में क्रिसमस पार्टी, Chaos over Christmas party in Bilaspur temple premises

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में मंदिर परिसर में क्रिसमस पार्टी, परोसा जा रहा था नॉनवेज खाना, हिंदू संगठनों ने किया जबरदस्त हंगामा

Kolkata Messi Controversy. Image Source- IBC24

Modified Date: December 16, 2025 / 08:48 pm IST
Published Date: December 16, 2025 8:48 pm IST

बिलासपुरः Bilaspur News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक मंदिर में क्रिसमस पार्टी के आयोजन को लेकर बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि मंदिर में नॉनवेज परोसा जा रहा था। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों के लोगों ने जमकर बवाल किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 Bilaspur News: मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के गणेश विहार स्थित एक मंदिर परिसर का है। ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा यहां क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया गया था। पार्टी में भोजन और गिफ्ट की व्यवस्था की गई थी। आरोप है कि पार्टी में मंदिर के अंदर नॉनवेज भोजन परोसा जा रहा था। सूचना मिलने के बाद स्थानीय हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और मामले को लेकर आपत्ति जताई। विवाद की वजह से मंदिर परिसर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की जा रही है।

 ⁠

खबर ब्रेक हुई अपडेट की जा रही है.. 

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।