छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दंपति समेत 13 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दंपति समेत 13 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दंपति समेत 13 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
Modified Date: January 10, 2025 / 12:55 am IST
Published Date: January 10, 2025 12:55 am IST

बीजापुर, नौ जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बृहस्पतिवार को एक दंपति समेत 13 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जिनमें से पांच नक्सलियों पर कुल 13 लाख रुपये का इनाम भी था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा, दंपति नंदू अवलम उर्फ ​​दुर्गेश उर्फ ​​कोटेश और उसकी पत्नी देवे मडकम उर्फ ​​चांदनी, कैडर मुन्ना काकेम, सुखराम हेमला, भीमा वेक्को और आठ अन्य नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

अधिकारी के अनुसार, काकेम पर पांच लाख रुपये का इनाम था और वह प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के आंध्र-ओडिशा सीमा (एओबी) संभाग के अंतर्गत कटम क्षेत्र समिति का सदस्य (एसीएम) था।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि हेमला जगरगुंडा एरिया कमेटी की प्लाटून नंबर 10 में पीपुल्स पार्टी कमेटी का सदस्य (पीपीसीएम) था और उसके सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम था।

उन्होंने बताया कि इसमें शामिल दंपति, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के गोंदिया डिवीजन के अंतर्गत मलांजखंड एरिया कमेटी के सदस्य थे।

अधिकारी ने बताया कि दंपति और वेको पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में