छत्तीसगढ़: निर्माणाधीन चावल मिल की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत, छह अन्य लोग घायल

छत्तीसगढ़: निर्माणाधीन चावल मिल की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत, छह अन्य लोग घायल

छत्तीसगढ़: निर्माणाधीन चावल मिल की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत, छह अन्य लोग घायल
Modified Date: March 21, 2025 / 06:51 pm IST
Published Date: March 21, 2025 6:51 pm IST

कोरबा, 21 मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में निर्माणाधीन चावल मिल की दीवार गिरने से एक महिला समेत दो मजदूरों की मौत हो गई और छह अन्य मजदूर घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के कटघोरा कस्बे के लखनपुर इलाके में निर्माणाधीन ‘न्यू वैष्णवी राइस मिल’ की दीवार गिरने से दो मजदूरों की दबकर मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन चावल मिल में आठ मजदूर काम कर रहे थे।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि तेज आंधी और बारिश के कारण दीवार का एक हिस्सा मजदूरों के उपर गिर गया और इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई तथा छह अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को मौके के लिए रवाना किया गया और पुलिस के सहयोग से शवों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर चावल मिल के मालिक राकेश अग्रवाल से पूछताछ की जा रही है।

भाषा सं संजीव जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में