छत्तीसगढ़: आईआईएम रायपुर के 595 छात्रों को 14वें दीक्षांत समारोह में मिली डिग्री |

छत्तीसगढ़: आईआईएम रायपुर के 595 छात्रों को 14वें दीक्षांत समारोह में मिली डिग्री

छत्तीसगढ़: आईआईएम रायपुर के 595 छात्रों को 14वें दीक्षांत समारोह में मिली डिग्री

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 08:45 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 8:45 pm IST

रायपुर, 15 अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के कुल 595 छात्रों को संस्थान के 14वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में डिग्री प्रदान की गई।

आईआईएम के अधिकारियों ने बताया कि समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कोलगेट पामोलिव इंडिया लिमिटेड की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभा नरसिम्हन ने छात्रों से कहा कि नेतृत्व का सार उस संस्कृति को बढ़ावा देना है, जहां लोग योगदान देने के लिए प्रेरित हों, स्वयं को मूल्यवान महसूस करें और एक साझा दृष्टिकोण में विश्वास रखें।

अधिकारियों ने बताया कि समारोह के दौरान ई-एमबीए कार्यक्रम के 216 छात्रों और नियमित पूर्णकालिक एमबीए कार्यक्रम के 369 छात्रों- जिसमें एमबीए 2023-25 बैच के 344 छात्र और एमबीए 2022-24 बैच के 25 छात्र शामिल थे- ने मुख्य अतिथि से डिग्री प्राप्त की।

स्नातक करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए नरसिम्हन ने कहा, ‘आज का दिन केवल उपलब्धियों का उत्सव नहीं है, बल्कि आपके भीतर छिपी संभावनाओं की पहचान का भी दिन है। नेतृत्व का सार उस संस्कृति को बढ़ावा देना है, जहां लोग योगदान देने के लिए प्रेरित हों, स्वयं को मूल्यवान महसूस करें और एक साझा दृष्टिकोण में विश्वास रखें। समाज के प्रति हमारी प्रतिबद्धता हमें यह अवसर देती है कि हम अपने पद, प्रतिभा और ज्ञान का उपयोग कर वास्तविक बदलाव ला सकें। भविष्य अब आपके हाथ में है, और एक टिकाऊ विश्व के निर्माण की जिम्मेदारी भी आप पर ही है।’

संस्थान की प्रगति का विवरण प्रस्तुत करते हुए आईआईएम रायपुर के निदेशक प्रोफेसर राम कुमार काकानी ने कहा, ”आईआईएम रायपुर में हम इस मूल मूंत्र में विश्वास करते हैं कि ‘समर्पित कर्म से ही सच्ची उत्कृष्टता प्राप्त होती है’। जैसे-जैसे हम भविष्य की दिशा तय कर रहे हैं, आईआईएम रायपुर शैक्षणिक उत्कृष्टता, उद्योग के साथ सहयोग और वैश्विक पहुंच के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है।’’

भाषा संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)