IBC24 की खबर का बड़ा असर, छग का सट्टा संचालक सैफुल्ला गिरफ्तार, IBC 24 ने पंडरी और खम्हारडीह में सट्टे का किया था खुलासा

IBC24 की खबर का बड़ा असर, छग का सट्टा संचालक सैफुल्ला गिरफ्तार! Chhattisgarh betting operator Saifullah arrested

  •  
  • Publish Date - April 8, 2023 / 04:53 PM IST,
    Updated On - April 8, 2023 / 04:53 PM IST

Praveen Somani kidnapping case

रायपुर। Chhattisgarh betting operator Saifullah arrested राजधानी रायपुर में जुआ सट्टा समेत गांजे की अवैध बिक्री पर कडाई से रोक लगाने के मुख्यमंत्री के कडे निर्देशो के बावाजुद शहर के कई थाना इलाको में खुलेआम बैखौफ धडल्ले से सट्टापट्टी लिखी जा रही है। इसकी पड़ताल करने जब आईबीसी 24 के टीम शहर के कई शुरूआती थानो में ही ऐसे चौकाने वाली तस्वीरे सामने आई जो पुलिस की दावो की पोल खोलने के लिए काफी है। पहली तस्वीर खम्हारडीह थाना इलाके में देखने को मिली जहां ब्रिज के नीच सुबह से ही तंबू लगाकर सट्टा लिखा जा रहा था। आईबीसी 24 की टीम ने थाने समेत पुलिस के कई आलाधिकारियो को इस बात की पहले सुचना दी थी लेकिन संबंधित खम्हारडीह थाना पुलिस कोई कार्रवाई नही कर रही थी।

Read More: पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल समेत इन पदों पर होगी 1369 भर्तियां, यहां जाने पूरी डिटेल

Chhattisgarh betting operator Saifullah arrested मौके पर मिली परिस्थितियो के नजरिये से एक बात साफ हो जाती है कि शहर के बीच पुलिस के कई उच्चाधिकारियो के निवास होने के बावाजुद खुलेआम सट्टा लिखाना इस बात को साबित करता है कि इन शातिर खाईवालो में पुलिस का कोई खौफ बचा ही नही। पड़ताल के दौरान कैमरे के सामने आकर कोई भी स्थानीय बोलने को तैयार नही है इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन शातिर खाईवालो का इलाको में कितना खौफ है।

Read More: बीमारी ठीक करने का दिया झांसा, बंधक बनाकर वसूल लिए डेढ करोड़ रुपए, अब तांत्रिक पहुंचा सलाखों के पीछे 

आईबीसी 24 की पड़ताल में खुलासा हुआ कि सैफुल्ला नामक कोई खाईवाल शहर के खम्हारडीह और पंडरी इलाके में पुलिस की मिलीभगत से बैखौफ सरेराह खुलेआम सट्टा लिखवा रहा है। वही पंडरी थाना इलाके के साइंस सेंटर इलाके में सरेराह बाकायदा एक झोपडीनुमा जुआ सट्टा घर बनाकर सट्टे का काला कारोबार संचालित हो रहा था लेकिन खम्हारडीह इलाके में आईबीसी 24 के खुलासे के बाद फैली खबर से शातिर खाईवालो ने सभी जगह अपना काम बंद कर फरार हो गये। बताया जा रहा है कि पंडरी थाना इलाके में संचालित ये अवैध सट्टाघर समीर नामक युवक संचालित करता है जो रिश्ते में सैफुल्ला का जीजा बताया जाता है।

Read More: करंट लगने से युवक की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम 

इसी दौरान जब पुलिस के आलाधिकारियो से इस बारे में बात की गई तो उन्होने अपनी मजबूरी बताते हुए कहा कि राज्य में जुआ सट्टा के खिलाफ नया कानून आने के बाद भी कोर्ट से शातिर सटोरिये आसानी से छुट जा रहे है जिससे इनके हौंसले काफी बुलंद नजर आ रहे है। फिलहाल पुलिस ने राजधानी में सट्टा घर संचालित करने वाले सैफुल्ला ईरानी समेत उसके तीन गुर्गो के साथ गिरफ्तार कर नये जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस पुरे मामले में समीर नामक खाईवाल फरार बताया जा रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक