CG News: ‘चुनाव के जीतने के बाद एक बार भी नहीं आईं’.. छत्तीसगढ़ के इस भाजपा विधायक से नाराज हैं उनके ही पार्टी के कार्यकर्ता, बोले- फोन भी नहीं उठातीं
चुनाव के जीतने के बाद एक भी नहीं आई.. छत्तीसगढ़ के इस भाजपा विधायक से नाराज हैं उनके ही पार्टी के कार्यकर्ता, Chhattisgarh BJP MLA Renuka Singh is angry with her own party workers
कोरियाः CG News: भरतपुर-सोनहत विधानसभा के भरतपुर इलाके में भाजपा पदाधिकारियों की अपनी ही पार्टी के विधायक के प्रति नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है । नाराज लोगों का कहना है कि उनके इलाके में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुशासन तिहार में आकर चले गए, लेकिन क्षेत्र की विधायक रेणुका सिंह के पास उनके क्षेत्र में आने का समय नहीं है।
CG News: भरतपुर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष हीरालाल मौर्य और भाजपा कुंवारपुर मंडल के अध्यक्ष प्रदीप सिंह जैसे पार्टी के प्रमुख लोग ही विधायक से नाराज है । इनका कहना है कि चुनाव जीतने के बाद से उनके क्षेत्र में डेढ़ साल में विधायक एक बार भी नहीं आई और न ही किसी का काल रिसीव करती हैं। कोई दौरा नहीं होने के कारण समस्याओं को दूर करने में परेशानी होती है । अधिकारी उनकी बात नही सुन रहे हैं। ऐसे में लोगो की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है।
पार्टी के लोगों के इन आरोपों पर विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि वह अपने बेटे के इलाज में बाहर थी। इस कारण क्षेत्र में नहीं जा पा रही थी, लेकिन क्षेत्र के लोगों से संवाद करने के साथ अधिकारियों से भी बातचीत कर रही थी। अब लगातार दौरा कर समस्याओं को दूर किया जाएगा और जो वादे उन्होंने किए है, उसे पूरा करेंगी ।

Facebook



