Meerut Subhash Upadhyay Hatyakand Khulasa || Image- Meerut Police File
Meerut Subhash Upadhyay Hatyakand Khulasa: मेरठः उत्तरप्रदेश के मेरठ में तीन महीने पहले सौरभ हत्याकांड के तौर पर क़त्ल का एक बेहद चौकानें वाला मामला सामने आया था तो वही एक नए मर्डर केस फिर से सबका ध्यान इस शहर की तरफ खींचा है। ताजा हत्याकांड सुभाष उपाध्याय से जुड़ा है। पुलिस ने इस मर्डर केस से जुड़े जो खुलासे किये है वह किसी को भी हैरान कर देगा।
#MeeutPolice
दिनांक 23.06.2025 को खेत से घर लौट रहे किसान की गोली मारकर हत्या की घटना का सफल अनावरण। थाना जानी पुलिस, सर्विलांस टीम व स्वॉट टीम देहात की संयुक्त कार्यवाही में मृतक की पत्नी व बेटी सहित 05 अभियक्त गिरफ्तार, कब्जे से आलाकत्ल अवैध तमंचा-कारतूस व घटना में प्रयुक्त… pic.twitter.com/Jl0AmcsDNQ— MEERUT POLICE (@meerutpolice) July 6, 2025
दरअसल मेरठ के जानी पुलिस थाना क्षेत्र के रहने वाले किसान सुभाष उपाध्याय की कुछ दिनों पहले गोली मारकर ह्त्या कर दी गई थी। पुलिस ने जब इस मामलेकी जाँच-पड़ताल शुरू की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। पुलिस के मुताबिक़ किसान सुभाष की किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी और बेटी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर की थी। इस मामले में पत्नी और बेटे समेत पांच लोगोंको गिरफ्तार किया गया है।
#MeerutPolice
थाना जानी पुलिस, सर्विलांस टीम व स्वॉट टीम देहात की संयुक्त कार्यवाही में खेत से घर लौट रहे किसान की हत्या की घटना का सफल अनावरण, मृतक की पत्नी व बेटी सहित 05 अभियुक्त गिरफ्तार। @AU_UPNews @AU_MeerutNews @JagranNews @JagranMeerut @HindiKhabar @News18Meerut… pic.twitter.com/i38XkU0XGf— MEERUT POLICE (@meerutpolice) July 6, 2025
Meerut Subhash Upadhyay Hatyakand Khulasa: दरअसल जांच में सामने आया कि सुभाष की पत्नी और दोनों बेटियों ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी। बड़ी बेटी ने एक दलित युवक से प्रेमविवाह किया था, जबकि छोटी बेटी भी एक दलित प्रेमी से शादी को लेकर अड़ी थी। वहीं, सुभाष की पत्नी के एक मुस्लिम युवक से अवैध संबंध थे। साजिश के तहत खेत से लौटते समय सुभाष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या में शामिल पत्नी, दोनों बेटियों, उनके प्रेमियों और एक सहयोगी युवक समेत पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए गए हैं।
#मेरठ : जानी थाना क्षेत्र में 23 जून को हुए सुभाष उपाध्याय हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि सुभाष की पत्नी और दोनों बेटियों ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी। बड़ी बेटी ने एक दलित युवक से प्रेमविवाह किया था, जबकि छोटी…
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 7, 2025