Publish Date - July 7, 2025 / 12:55 PM IST,
Updated On - July 7, 2025 / 01:00 PM IST
BJP Training Camp In Mainpat/ Image Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
मैनपाट में छत्तीसगढ़ भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू होने जा रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस शिविर का शुभारंभ करेंगे।
छत्तीसगढ़ भाजपा के सभी नेता शिविर में शामिल होने के लिए मैनपाट पहुंच चुके हैं।
रायपुर: BJP Training Camp In Mainpat: अंबिकापुर के मैनपाट में आज से छत्तीसगढ़ भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू होने जा रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस शिविर का शुभारंभ करेंगे। सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, अरुण साव समेत छत्तीसगढ़ भाजपा के सभी नेता, मंत्री और सांसद शिविर में शामिल होने के लिए मैनपाट पहुंच चुके हैं।
प्रशिक्षण भाजपा के कार्य का एक हिस्सा: डिप्टी सीएम साव
BJP Training Camp In Mainpat: मैनपाट में हो रहे प्रशिक्षण शिविर को लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, प्रशिक्षण भाजपा के कार्य का एक हिस्सा है। BJP मंडल से राष्ट्रीय स्तर तक प्रशिक्षण होता है। इस शिविर में एक जनप्रतिनिधि के दायित्व और कार्यों पर भी चर्चा होगी। इस प्रशिक्षण का लाभ प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं को मिलेगा।
तोखन साहू ने कांग्रेस पर साधा निशाना
BJP Training Camp In Mainpat: वहीं इस प्रशिक्षण शिविर के शुरू होने से पहले केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी को अपने भीतर में झांकना चाहिए। कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश को लूटने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि, लूटने और खसोटने का धंधा कांग्रेस का है।
कार्यकर्ताओं को परिक्रमा की नहीं पराक्रम की राजनीति करनी चाहिए
BJP Training Camp In Mainpat: मैनपाट में हो रहे प्रशिक्षण शिविर को लेकर संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, समय-समय पर प्रशिक्षण बहुत आवश्यक है। डबल इंजन की सरकार पार्टी के विजन पर काम करती है। वहीं सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शिविर को लेकर कहा कि, कार्यकर्ताओं को परिक्रमा की नहीं पराक्रम की राजनीति करनी चाहिए। अगर पराक्रम के राजनीतिक करेंगे तो लंबे समय चलेंगे। प्रशिक्षण में हमें कई चीजें सीखने को मिलेगी।
छत्तीसगढ़ भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर अंबिकापुर के मैनपाट में आयोजित हो रहा है।
भाजपा का प्रशिक्षण शिविर कितने दिनों का है और इसमें कौन शामिल हो रहा है?
यह शिविर तीन दिनों का है। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम, मंत्री, सांसद और अन्य वरिष्ठ नेता भाग ले रहे हैं।
भाजपा का प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य क्या है?
इस शिविर का उद्देश्य कार्यकर्ताओं और नेताओं को पार्टी की विचारधारा, कार्यशैली, जनप्रतिनिधियों के दायित्व, और नीति-निर्माण की प्रक्रिया को समझाना और सशक्त करना है।
क्या भाजपा का प्रशिक्षण शिविर नियमित रूप से होता है?
हां, भाजपा अपने संगठनात्मक ढांचे के अंतर्गत मंडल से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक समय-समय पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित करती है।
भाजपा का प्रशिक्षण शिविर में किन मुद्दों पर चर्चा होती है?
शिविर में पार्टी की नीति, संगठनात्मक मजबूती, जनसंपर्क, प्रशासनिक दक्षता, विपक्ष की रणनीति और जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारियों पर चर्चा होती है।