छत्तीसगढ़ बजट सत्र 2022-23: विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण शुरू, विपक्ष ने कहा सरकार आपसे झूठ बुलवा रही

छत्तीसगढ़ बजट सत्र 2022-23: विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण शुरू, विपक्ष ने कहा सरकार आपके झूठ बुलवा रही Chhattisgarh budget session 2022-23: Governor's address in the assembly begins, the opposition said the government is calling your lies

छत्तीसगढ़ बजट सत्र 2022-23: विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण शुरू, विपक्ष ने कहा सरकार आपसे झूठ बुलवा रही

Chhattisgarh budget session 2022-23

Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: March 7, 2022 11:38 am IST

Chhattisgarh budget session 2022-23 : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत हो गई है। राज्यपाल के अभिभाषण के पहले विपक्ष ने बड़ी टिप्पणी कर दी है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अभिभाषण को लेकर कहा है कि आप तीन बार से बजट भाषण दे रही हैं, सरकार आपसे झूठ बुलवा रही है। सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है। इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों के कहा कि सभी वादे पूरे हुए हैं, इस पर कुछ देर तक दोनों पक्षों में बहस हुई। इस बीच राज्यपाल ने अपना भाषण पढ़ना शुरू किया है।

read more: शनि उदय से इन राशि वालों की कुंडली में बन रहा ‘राजयोग’, जानिए क्या आप भी इसमें हैं शामिल

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने अपने अभिभाषण में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य जनहितकारी राज्य के रूप में आगे आया है। छत्तीसगढ़ मॉडल की राज्यपाल ने की तारीफ की और कहा कि गोधन न्याय योजना का फायदा प्रदेशवासियों को मिल रहा है, ग्रामीण विकास में सरकार ने कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। तीन सालों में सरकार को 36 राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। हर घर नल योजना के तहत प्रदेशवासियों को शुद्ध पेयजल का लक्ष्य रखा गया है।

 ⁠

read more: Aaj Ka Rashifal 07 March 2022: प्रारब्ध का कष्ट | जानिए कैसे दूर होंगी आपकी समस्याएं | Sitare Hamare
राज्यपाल ने कहा कि अनुसूचित इलाकों में अच्छी शिक्षा दी जा रही है, रिक्त पदों पर स्थानीय लोगों की भर्ती की जा रही है। फिल्म नीति लागू की गयी है, छग में कुपोषण की दर 30.13% से घटकर 19.86% हुई है। प्रदेश में अनेक स्वास्थ्य योजनाएं संचालित हुईं हैं, महिला स्वालंबन के लिए अनेक कार्य हुए हैं। छोटे भूखंडों की रजिस्ट्री शुरू की गई है, पंजीयन कर में 40 फीसदी तक छूट दी गई है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com