छत्तीसगढ़ः आवासीय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, 19 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में हड़कंप

यहां जांच में 19 बालिकाएं कोरोना पॉजिटिव पायी गई हैं। इसके बाद सम्पर्क में आए छात्राओं का सैंपल लिया जा रहा है। सभी को स्कूल प्रांगड़ में आइसोलेट किया गया हैं। यह महादेवडांड़ गांव की घटना है। 

छत्तीसगढ़ः आवासीय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, 19 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में हड़कंप

Corona explosion in residential school

Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: August 7, 2022 9:44 am IST

Corona explosion in residential school: पत्थलगांव। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कोरोना विस्फोट हुआ है, यहां जांच में 19 बालिकाएं कोरोना पॉजिटिव पायी गई हैं। इसके बाद सम्पर्क में आए छात्राओं का सैंपल लिया जा रहा है। सभी को स्कूल प्रांगड़ में आइसोलेट किया गया हैं। यह महादेवडांड़ गांव की घटना है।

ये भी पढ़ेंः  आंगनबाड़ी के लिए आवेदन करने गई थी नव विवाहिता, जनसेवा केंद्र में हो गया गैंगरेप, सहपाठी निकला एक आरोपी

बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना पैर पसार रहा है। बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना पैर पसार रहा है। छत्तीसगढ़ में शनिवार को सबसे अधिक 70 नए मरीज दुर्ग जिले में मिले हैं। रायपुर में नए मरीजों की संख्या 46 है। धमतरी में 39, राजनांदगांव में 37 और बालोद में 35 नए मरीज मिले हैं। सरगुजा में 28, जशपुर में 27, कांकेर में 25 और बेमेतरा-महासमुंद में 23-23 मरीज मिले हैं। कोरबा में 20, रायगढ़-बिलासपुर में 16-16 लोग पॉजिटिव पाए गए।

 ⁠

ये भी पढ़ेंः महिला को बांधकर पीटने का वीडियो वायरल , प्रेमी के साथ पकड़ी गई थी शादीशुदा महिला

शनिवार को कुल 631 लोगों को इलाज के बाद छुट्‌टी भी दी गई है। इसके बाद भी कोरोना के तीन हजार 371 मरीजाें का इलाज जारी है। इसमें से 90% से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में ही इलाज करा रहे हैं। कुछ दूसरी बीमारियों से जूझ रहे मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं। सबसे अधिक 509 सक्रिय मामले रायपुर जिले में हैं। उसके बाद दुर्ग जिले का स्थान है जहां 318 मरीजों का इलाज चल रहा है। राजनांदगांव में 277 और बालोद में 231 मरीज हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com