DGP-IGP Conference Raipur: राष्ट्रीय सुरक्षा चिंतन का केंद्र बना छत्तीसगढ़, सीएम साय ने कहा ‘डीजीपी कॉन्फ्रेंस में हुए निर्णय से देश की आंतरिक सुरक्षा को मिलेगी मजबूती’
रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय डीजीपी कॉन्फ्रेंस सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की उपस्थिति से आयोजन की गरिमा बढ़ी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी अधिकारियों व कर्मियों को धन्यवाद दिया।
DGP-IGP Conference Raipur/ Image Source: Amit Shah x
- र में तीन दिवसीय डीजीपी कॉन्फ्रेंस सफलतापूर्वक सम्पन्न।
- PM मोदी और अमित शाह सहित शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की उपस्थिति।
- मुख्यमंत्री साय ने आयोजन में शामिल सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
DGP-IGP Conference Raipur रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने डीजीपी कॉन्फ्रेंस के सफल आयोजन पर कहा कि छत्तीसगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय डीजीपी कॉन्फ्रेंस का सफलतापूर्वक संपन्न होना राज्य के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री तथा देशभर के डीजीपी और सुरक्षा बलों के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति ने इस आयोजन की गरिमा, महत्व और प्रभाव को कई गुना बढ़ा दिया।
DGP-IGP Conference Raipur उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों तक देश के सर्वोच्च नेतृत्व एवं सुरक्षा तंत्र के शीर्ष अधिकारी छत्तीसगढ़ में उपस्थित रहे। राजधानी रायपुर में सम्पन्न यह सम्मेलन राष्ट्रीय सुरक्षात्मक नीतियों, रणनीतियों और समन्वय तंत्र पर गहन चर्चा का महत्वपूर्ण मंच बना है।
मुख्यमंत्री साय ने सम्मेलन के सुचारू संचालन, सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासनिक समन्वय और आतिथ्य व्यवस्था में शामिल सभी अधिकारियों, कर्मियों और सुरक्षा बलों के प्रति हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।
छत्तीसगढ़ में आयोजित डीजीपी कॉन्फ्रेंस का सफलतापूर्वक संपन्न होना हमारे लिए गर्व का विषय है।
पिछले तीन दिनों तक देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, देशभर के डीजीपी एवं सुरक्षा बलों के शीर्ष अधिकारियों…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 30, 2025

Facebook



