छत्तीसगढ़ : चित्तीदार हिरण का शिकार करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार |

छत्तीसगढ़ : चित्तीदार हिरण का शिकार करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : चित्तीदार हिरण का शिकार करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : May 22, 2022/10:43 pm IST

महासमुंद, 22 मई (भाषा) छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में चित्तीदार हिरण का शिकार करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

महासमुंद की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा तेम्भुरकर ने बताया कि जमील खान (48), शाकिम खान (42), माजिद खान (42) और नियाजउद्दीन उर्फ रंगू (40) को शनिवार रात पटेवा थाना क्षेत्र के तहत दो मोटरसाइकिल रोके जाने के बाद गिरफ्तार किया गया और उनके पास से एक हिरण का शव बरामद किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने लोहरडीह गांव के पास जंगल में एक एयरगन से जानवर का शिकार किया। चारों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने चित्तीदार हिरण को मार डाला क्योंकि इसकी तस्करी से बड़ी रकम मिलती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने चारों के पास से एक एयरगन, रात में देखने वाला उपकरण और अन्य सामान जब्त किया है। उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण कानून और शस्त्र कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’

भाषा आशीष नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers