Chhattisgarh Rail Budget 2025: छत्तीसगढ़ को रेलवे विकास के लिए मिले 6925 करोड़ रूपए, सीएम साय ने पीएम मोदी और केंद्रीय रेलमंत्री का जताया आभार

Chhattisgarh Rail Budget 2025: केंद्र सरकार ने इस साल के बजट में छत्तीसगढ़ राज्य में रेल्वे सुविधा के विकास के लिए 6925 करोड़ रूपए का प्रावधान

  •  
  • Publish Date - February 3, 2025 / 10:16 PM IST,
    Updated On - February 3, 2025 / 10:21 PM IST

Chhattisgarh Rail Budget 2025/ Photo Credit: CG DPR

रायपुर: Chhattisgarh Rail Budget 2025: छत्तीसगढ़ में 41 हजार करोड़ रूपए की लागत से रेलवे सुविधाओं के विस्तार का काम तेजी से चल रहा है, जिसमें रेल्वे ट्रैक का विस्तार, रेलवे लाईन का दोहरीकरण, रेलवे फ्लाई ओवर एवं ब्रिज आदि का निर्माण शामिल है। केंद्र सरकार ने इस साल के बजट में छत्तीसगढ़ राज्य में रेल्वे सुविधा के विकास के लिए 6925 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है। इससे राज्य में रेल परियोजनाओं के कामों को तेजी से पूरा करने में मदद मिलेगी।

केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में रेलवे के उन्नयन और विकास के लिए 41,000 करोड़ रुपए के निवेश से नई रेल लाइनों, रेलवे फ्लाईओवर और अन्य बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य में रेलवे का शत-प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो गया है।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Rail Budget 2025: पिछली सरकार के मुकाबले छत्तीसगढ़ में रेल विकास के लिए 7 गुना ज्यादा राशि.. इस बजट में मिले 6 हजार 900 करोड़ रुपये से ज्यादा

सीएम साय ने पीएम मोदी और अश्विनी वैष्णव को दिया धन्यवाद

Chhattisgarh Rail Budget 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को छत्तीसगढ़ की रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को अभूतपूर्व रेल परियोजनाओं की सौगात मिली है। ये परियोजनाएं राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी और जनता को बेहतर रेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच बेहतर समन्वय के कारण छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क विस्तार की ऐतिहासिक पहल हो रही है। इससे यात्री सुविधाओं में सुधार के साथ-साथ औद्योगिक, खनिज और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। छत्तीसगढ़ में रेलवे नेटवर्क विस्तार से न केवल यात्री परिवहन बल्कि खनिज संपदा और औद्योगिक उत्पादों के निर्यात में तेजी आएगी। इससे राज्य में व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Tarrorist Attack in Pakistan: यहां डिप्टी गवर्नर का बेटा ही निकला खूंखार आतंकवादी.. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया, अब हुई शिनाख्ती

इन रेल परियोजनाओं का काम है जारी

Chhattisgarh Rail Budget 2025: छत्तीसगढ़ में रेलवे के दीर्घकालिक विकास के लिए रावघाट-जगदलपुर, धरमजयगढ़-लोहरदगा और खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा जैसी कई नई रेल परियोजनाओं पर काम चल रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को ऐतिहासिक रेलवे बजट प्राप्त हुआ है। यह राज्य की अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विकास और यात्री सुविधाओं को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार इस विकास यात्रा को और आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गौरतलब है कि रावघाट रेलवे लाइन के अन्तर्गत दल्लीराजहरा-अंतागढ़ (77 किमी) सेक्शन चालू, यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है। रावघाट तक विस्तार कार्य प्रगति पर, जिससे भिलाई इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की आपूर्ति होगी और ग्रामीणों को किफायती यातायात सुविधा मिलेगी। इसी तरह के.के. रेल लाइन दोहरीकरण के अन्तर्गत 170 किमी में से 148 किमी का कार्य पूर्ण हो चुका है। इससे बस्तर और दंतेवाड़ा जिले की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। आवागमन आसान और माल परिवहन सुविधाजनक हो सकेगा। 4021 करोड़ रूपए की लागत वाली डोंगरगढ़-कवर्धा-कटघोरा रेल लाइन परियोजना की लंबाई 295 किमी है। इसके निर्माण से खनिज परिवहन, यात्री सुविधाएं और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। कोरबा-अंबिकापुर नई रेल लाइन से सरगुजा क्षेत्र को नए विकास की दिशा मिलेगी। गढ़चिरौली-बीजापुर-बचेली 490 किमी लंबी परियोजना के सर्वेक्षण के लिए 12.25 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। सरडेगा-भालुमुडा डबल लाइन से ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बीच रेल कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

 

छत्तीसगढ़ रेल बजट में किस प्रकार की परियोजनाओं का प्रावधान किया गया है?

छत्तीसगढ़ रेल बजट में रेलवे ट्रैक का विस्तार, रेलवे लाईन का दोहरीकरण, रेलवे फ्लाईओवर और ब्रिज जैसी परियोजनाओं का प्रावधान किया गया है। इन परियोजनाओं से यात्री सुविधाओं में सुधार और राज्य की आर्थिक स्थिति में वृद्धि होगी।

केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के लिए रेल बजट में कितने रूपए का प्रावधान किया है?

 केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के लिए रेल बजट में 6925 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है, जिससे राज्य में रेल परियोजनाओं के कार्यों को तेजी से पूरा किया जा सकेगा।

छत्तीसगढ़ में रेलवे नेटवर्क विस्तार से कौन-कौन सी क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार होगा?

 छत्तीसगढ़ में रेलवे नेटवर्क विस्तार से बस्तर, दंतेवाड़ा, सरगुजा, और अन्य दूरदराज के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी, जिससे यात्री परिवहन और माल परिवहन की सुविधा में वृद्धि होगी।

क्या छत्तीसगढ़ में रेलवे का इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है?

 हां, छत्तीसगढ़ राज्य में रेलवे का शत-प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूरा हो चुका है, जिससे पर्यावरण संरक्षण और रेलवे संचालन में ऊर्जा की बचत होगी।

छत्तीसगढ़ रेल बजट के अंतर्गत कौन-कौन सी नई रेल परियोजनाएँ चल रही हैं?

छत्तीसगढ़ रेल बजट के अंतर्गत रावघाट-जगदलपुर, धरमजयगढ़-लोहरदगा, और खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा जैसी नई रेल परियोजनाएँ चल रही हैं। इन परियोजनाओं से राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा।