Chhattisgarh Rail Budget 2025: पिछली सरकार के मुकाबले छत्तीसगढ़ में रेल विकास के लिए 7 गुना ज्यादा राशि.. इस बजट में मिले 6 हजार 900 करोड़ रुपये से ज्यादा

केंद्रीय बजट में रेलवे क्षेत्र के लिए की गई यह विशाल आवंटन प्रदेश में यातायात व्यवस्था और सुरक्षा को मजबूत करेगा। इस बजट से छत्तीसगढ़ के रेलवे नेटवर्क का विस्तार होगा और आने वाले समय में यात्री और माल परिवहन दोनों में वृद्धि देखने को मिलेगी। 

Chhattisgarh Rail Budget 2025: पिछली सरकार के मुकाबले छत्तीसगढ़ में रेल विकास के लिए 7 गुना ज्यादा राशि.. इस बजट में मिले 6 हजार 900 करोड़ रुपये से ज्यादा

Chhattisgarh Rail Budget 2025 || Image- From Twitter (Now x)

Modified Date: February 3, 2025 / 06:03 pm IST
Published Date: February 3, 2025 6:03 pm IST

Chhattisgarh Rail Budget 2025 : रायपुर: केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ को रेलवे सुविधाओं के विस्तार के लिए 6,925 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इस बजट के तहत प्रदेश में 41 हजार करोड़ रुपये का निवेश आने की संभावना है। इस निवेश से प्रदेश में रेलवे ट्रैक के विस्तार के साथ-साथ फ्लाइओवर और अन्य बुनियादी सुविधाओं का भी विकास होगा।

Read More: CG BJP Manifesto 2025: निकाय चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, स्ट्रीट वेंडर्स और व्यापारिक केंद्रों का विकास के लिए की ये घोषणा 

वर्तमान स्थिति और पिछले 10 सालों का विकास

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इस महत्वपूर्ण जानकारी को साझा किया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के लिए मिलने वाला रेलवे बजट यूपीए सरकार के दौर की तुलना में 22 गुना अधिक है। पिछले 10 वर्षों में प्रदेश में 1100 किलोमीटर से ज्यादा रेलवे ट्रैक का निर्माण हुआ है, जो संयुक्त अरब अमीरात के रेलवे नेटवर्क से भी ज्यादा है। इसके अलावा, प्रदेश में 100 फीसदी रेलवे ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन भी पूरा हो चुका है।

 ⁠

रेलवे सुरक्षा में सुधार

Chhattisgarh Rail Budget 2025 : इस बजट में रेलवे सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण अलॉकेशन किया गया है। छत्तीसगढ़ में 1105 किलोमीटर लंबी रेलवे ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों में कवच एंटी कॉलिजन डिवाइस लगाई जाएगी। यह डिवाइस ट्रेन की सीधी टक्कर को रोकने में मदद करती है। इस सुरक्षा उपकरण से राजनांदगांव से लेकर रायगढ़, बिलासपुर-अनुपपूर, और जांजगीर-कोरबा, अंबिकापुर जैसे प्रमुख मार्गों पर चलने वाली ट्रेनें सुरक्षित हो जाएंगी।

नए प्रोजेक्ट्स और कनेक्टिविटी का विस्तार

केंद्रीय रेल मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कई नए रेलवे प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। प्रदेश की भौगोलिक विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए, अंदरूनी क्षेत्रों तक रेलवे कनेक्टिविटी को बढ़ाने की दिशा में कई योजनाएं बनाई गई हैं, जो छत्तीसगढ़ की ग्रामीण और शहरी विकास प्रक्रिया को तेज करेंगी।

Read Also: Weather Update: राजधानी में करवट लेगा मौसम, जमकर बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Chhattisgarh Rail Budget 2025 : केंद्रीय बजट में रेलवे क्षेत्र के लिए की गई यह विशाल आवंटन प्रदेश में यातायात व्यवस्था और सुरक्षा को मजबूत करेगा। इस बजट से छत्तीसगढ़ के रेलवे नेटवर्क का विस्तार होगा और आने वाले समय में यात्री और माल परिवहन दोनों में वृद्धि देखने को मिलेगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown