Chhattisgarh got 4 IAS officers: : छत्तीसगढ़ को मिले 4 IAS अधिकारी, केंद्र सरकार ने IAS अफसरों को बांटे कैडर
Chhattisgarh got 4 IAS officers:
Chhattisgarh got 4 IAS officers:
Chhattisgarh got 4 IAS officers: : रायपुर। छत्तीसगढ़ को 4 IAS अधिकारी मिले हैं, केंद्र सरकार ने IAS अफसरों को कैडर बॉट दिया हैं। जारी लिस्ट में चार आईएएस को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। जिसमें दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अनुपमा आनंद, एम भार्गव और तनमई खन्ना के नाम शामिल हैं। चारों आईएएस दिल्ली, केरल, तेलंगाना के निवासी हैं।
बता दें कि 2022 बैच के IAS का कैडर अलोकेशन हो रहा है। 2022 बैच से छत्तीसगढ़ को कुल 4 नये IAS अफसर मिलेंगे। जिन अफसरों को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है, उसमें 61वीं रैंक तन्मय खन्ना है। तन्मय दिल्ली के रहने वाले हैं। वहीं 162वीं रैंक ओड़िशा के दुर्गा प्रसाद अधिकारी को भी छत्तीसगढ़ कैडर मिला है, जबकि 434वीं रैंक अनुपमा आनंद और तेलंगाना के 554वीं रैंक एम भार्गव को भी छत्तीसगढ़ कैडर मिला है।


Facebook



