CG Budget 2025: बढ़ेगा महतारी वंदन योजना का दायरा, शिक्षकों की होगी बंपर भर्ती.. छत्तीसगढ़ सरकार के बजट में हो सकते हैं ये बड़े ऐलान
बढ़ेगा महतारी वंदन योजना का दायरा, शिक्षकों की होगी बंपर भर्ती.. Chhattisgarh government may announce teacher recruitment in budget
Teacher Bharti. Image Source- IBC24 Archive
रायपुरः CG Budget 2025 कई दिनों की तैयारी के बाद अब आखिरकार छत्तीसगढ़ का बजट पेश होने वाला है। तीन मार्च यानी सोमवार को प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। इस बार का बजट 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक का होने वाला है। छत्तीसगढ़ राज्य का यह 24वां बजट कई मायनों में खास होने वाला है। साय सरकार अपने दूसरे बजट में महतारी वंदन योजना, बड़े शहरों में फ्री वाई-फाई के साथ टूरिज्म से जुड़े कई बड़े ऐलान कर सकती है।
Read More: Bhopal Fire News : केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दर्जनभर गाड़ियों से पहुंची फायर बिग्रेड की टीम
CG Budget 2025 छत्तीसगढ़ के महतारियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए साय सरकार महतारी वंदन योजना चलाती है। इस बार के बजट में इस योजना का दायरा बढ़ाया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो इस योजना में नए नाम जोड़ने का ऐलान हो सकता है। इसके अलावा सरकार इसे आगे जारी रखने के लिए बजट बढ़ा सकती है, क्योंकि नगरीय निकाय चुनाव के समय भाजपा ने कहा था कि बची हुई महिलाओं का नाम इस योजना में जोड़े जाएंगे। ऐसे में ये माना जा रहा है कि सरकार महतारी वंदन योजना का दायरा बढ़ा सकती है।
शिक्षक भर्ती का ऐलान संभव
CG Budget 2025 बता दें कि छत्तीसगढ़ के स्कूलों में लंबे समय से शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। बजट में शिक्षक भर्ती का ऐलान हो सकता है। शिक्षा विभाग फिलहाल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पास है ऐसे में मुख्यमंत्री से जुड़े विभागों में बेहतर घोषणाओं की उम्मीद है। वहीं छत्तीसगढ़ में नई एजुकेशन पॉलिसी लागू की गई है। बहुत से स्कूल जर्जर हालत में हैं, जिन्हें मरम्मत की आवश्यकता है। सरकार ऐसे स्कूलों को नए अंदाज में रिनोवेट करने पर फोकस कर रही है।

Facebook



