छत्तीसगढ़ सरकार ने आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर नक्सल विरोधी मोर्चे पर किया तैनात |

छत्तीसगढ़ सरकार ने आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर नक्सल विरोधी मोर्चे पर किया तैनात

छत्तीसगढ़ सरकार ने आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर नक्सल विरोधी मोर्चे पर किया तैनात

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2025 / 11:09 AM IST
,
Published Date: June 11, 2025 11:09 am IST

रायपुर, 11 जून (भाषा) छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के आठ अधिकारियों का तबादला कर उन्हें राज्य में नक्सल विरोधी मोर्चे पर तैनात किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सुकमा जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (कोंटा क्षेत्र) आकाश राव गिरेपुंजे की सोमवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से मृत्यु होने के बाद आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सभी आठ अधिकारी 2021 बैच के आईपीएस हैं और विभिन्न जिलों में नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) के पद पर तैनात थे। उन्होंने बताया कि राज्य के गृह विभाग ने मंगलवार शाम को तबादले का आदेश जारी किया।

आदेश के अनुसार, सरगुजा के सीएसपी रोहित कुमार शाह को सुकमा जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) (नक्सल विरोधी अभियान) और जगदलपुर (बस्तर जिला) के सीएसपी उदित पुष्कर को दंतेवाड़ा जिले में एएसपी (नक्सल विरोधी अभियान) पदस्थ किया गया है।

वहीं कोरबा के सीएसपी रवींद्र कुमार मीना और रायपुर के सीएसपी अमन कुमार रमन कुमार झा को बीजापुर जिले में एएसपी (नक्सल विरोधी अभियान) पदस्थ किया गया है।

आदेश के अनुसार जगदलपुर के सीएसपी आकाश श्रीश्रीमल को कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में एएसपी (नक्सल विरोधी अभियान) पदस्थ किया गया है तथा रायपुर के सिविल लाइंस के सीएसपी अजय कुमार और बिलासपुर के सीएसपी अक्षय प्रमोद सबदरा को नारायणपुर जिले में एएसपी (नक्सल विरोधी अभियान) पदस्थ किया गया है।

राज्य के रायगढ़ जिले में सीएसपी आकाश कुमार शुक्ला को दुर्ग जिले के बघेरा में एएसपी (नक्सल विरोधी अभियान) विशेष कार्य बल (एसटीएफ) पदस्थ किया गया है।

सुकमा जिले के डोंड्रा गांव के करीब सोमवार को पत्थर खदान में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम (आईईडी) में विस्फोट होने से एएसपी (कोंटा क्षेत्र) गिरेपुंजे की मौत हो गई और दो अधिकारी घायल हो गए थे।

भाषा संजीव मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)