किसानों को दीपावली पर मिलेगा बड़ा तोहफा, सरकार भेजेगी खाते में पैसे, सीएम भूपेश ने खुद दी जानकारी

किसानों को दीपावली पर मिलेगा बड़ा तोहफा, सरकार भेजेगी खाते में पैसे : Chhattisgarh Govt will Send Money to Farmers Account on Deepawali

किसानों को दीपावली पर मिलेगा बड़ा तोहफा, सरकार भेजेगी खाते में पैसे, सीएम भूपेश ने खुद दी जानकारी

Chhattisgarh Govt will Send Money

Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: September 30, 2022 5:18 pm IST

रायपुरः Chhattisgarh Govt will Send Money सरकारी योजनाओं का हाल जानने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल इन दिनों प्रदेश के दौरा कर रहे है। अलग-अलग विधानसभाओं में जाकर सीएम भूपेश राज्य सरकार की योजनाओं का फीडबैक ले रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री का हेलीकॉफ्टर आज कवर्धा जिले के पंडरिया विधानसभा के इंदौरी गांव में उतरा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने बीच पाकर लोग गदगद हो गए। महिलाओं ने खुमरी भेंट कर सीएम भूपेश का सम्मान किया। इस दौरान सीएम भूपेश ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना को लेकर एक बड़ा ऐलान किया। सीएम भूपेश ने कहा कि 15 अक्टूबर को धान की तीसरी किश्त दी जाएगी। यानी दीपावली के पहले ही किसानों के खाते में किसान न्याय योजना की राशि ट्रांसफर की जाएगी।

Read more : आत्मानंद स्कूल के बच्चों की अंग्रेजी में सवाल-जवाब सुन गदगद हुए सीएम भूपेश, राशन दुकान की शिकायत पर जांच के निर्देश

Chhattisgarh Govt will Send Money इंदौरी गांव में सीएम भूपेश ने लोगों की मांग पर कई घोषणाएं भी की। सीएम भूपेश ने ऐलान किया कि इंदौरी के उप-स्वास्थ्य केंद्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नयन किया जायेगा। मरका में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी। धौराबंद और खैरा के बीच सड़क निर्माण किया जायेगा। साथ ही खरबना-राम्हेपुर सड़क निर्माण, कोहड़िया-सूरजपुर-हरदी के बीच सड़क निर्माण की घोषणा भी की। इसके अलावा सीएम ने कहा कि सहसपुर लोहारा के रणवीरपुर में पुलिस चौकी की स्थापना की जायेगी। झलमला-धोथेवाड़ा के बीच सकरी नदी पर पुल बनाया जायेगा।

 ⁠

Read more : बदन पर कांच लगाकर कराया फोटोशूट, Nikki Tamboli की इन तस्वीरों में मचाया बवाल


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।