छत्तीसगढ़ के मजदूर की यूपी में हत्या, मजदूरी मांगी तो मालिक ने पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

छत्तीसगढ़ के मजदूर की यूपी में हत्या, मजदूरी मांगी तो मालिक ने पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट : Chhattisgarh laborer murdered in UP

छत्तीसगढ़ के मजदूर की यूपी में हत्या, मजदूरी मांगी तो मालिक ने पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: January 28, 2022 6:36 pm IST

जांजगीर-चांपाः Chhattisgarh laborer murdered in UP जिले के एक मजदूर को यूपी के इलाहाबाद में पीट पीटकर मौत के घाट उतार देने का मामला सामने आया है। दरअसल राजगीर सोनझरी अपने परिवार के साथ 40 मजदूरों के ग्रुप के साथ यूपी के इलाहाबाद में ईंट बनाने के काम के लिए गया था। जहां ईंट भट्ठा संचालक प्रवीण त्रिपाठी से जब मजदूरी मांगी तो प्रवीण ने राजगीर को इतना पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जहां राजगीर की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Read more : अब महामारी नहीं रहेगा कोरोना संक्रमण, यहां ‘pandemic’ को ‘एंडेमिक’ घोषित करने वाली गाइडलाइन को मंजूरी 

Chhattisgarh laborer murdered in UP मौत के बाद आरोपी ने परिवार को थाने नहीं जाने दिया और जान से मारने की धमकी दी। परिवार को शव के साथ एंबुलेंस से जांजगीर के कुदरी गांव भेज दिया। जहां पहुंचने पर परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है।

 ⁠

 

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।