CG Naxal News: फोर्स का दबाव बढ़ा तो बस्तर छोड़ने को मजबूर हुए नक्सली! इस जिले में ठिकाना बनाने की कर रहे कोशिश, पोस्टर लगाकार दी धमकी

फोर्स का दबाव बढ़ा तो बस्तर छोड़ने को मजबूर हुए नक्सली! Chhattisgarh Naxal News Naxals are now becoming active in Balrampur district

CG Naxal News: फोर्स का दबाव बढ़ा तो बस्तर छोड़ने को मजबूर हुए नक्सली! इस जिले में ठिकाना बनाने की कर रहे कोशिश, पोस्टर लगाकार दी धमकी

CG Naxal News. Image Source- IBC24 Archive


Reported By: Arun Soni,
Modified Date: February 5, 2025 / 12:46 pm IST
Published Date: February 5, 2025 12:35 pm IST

बलरामपुरः Chhattisgarh Naxal News सुरक्षाबलों की ओर से लगातार की जा रही कार्रवाई से अब नक्सली बस्तर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। वहां से नक्सली अब दूसरे जिलों में ठिकाना ढूंढ़ रहे हैं। इसी बीच नक्सलियों ने सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले में एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। सामरी पाठ थाना क्षेत्र में माओवादियों ने बैनर लगाया। इससे इलाके में दहशत का माहौल है।

Read More : इस शेयर के निवेशकों को लगा तगड़ा झटका! सेंसेक्स और निफ्टी से बाहर

Chhattisgarh Naxal News मिली जानकारी के अनुसार जिले सामरी पाठ थाना क्षेत्र के पुनदाग अटल चौक में बैनर लगाया है। नक्सलियों ने इस पर पुलिस और वन विभाग को चेतावनी देते हुए नक्सलियों ने यह स्पष्ट रूप से कहा है कि पेड़ों की कटाई और सड़क निर्माण की गतिविधियों को तत्काल रोक दिया जाए। बता दें कि झारखंड की सरहद से लगे होने के कारण जिले का यही एक मात्र क्षेत्र है जहां नक्सली सक्रिय होने की कोशिश कर रहे हैं। एसपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नक्सलियों के मंसूबो को कामयाब नही होने देंगे।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।