Chhattisgarh News: न कोई तामझाम, न कोई सुरक्षा.. अचानक इस ढाबे पर रुक गए सीएम साय, रायपुर लौटते वक्त किया भोजन

न कोई तामझाम, न कोई सुरक्षा.. अचानक इस ढाबे पर रुक गए सीएम साय, Chhattisgarh News: CM Sai suddenly stopped at this dhaba

Chhattisgarh News: न कोई तामझाम, न कोई सुरक्षा.. अचानक इस ढाबे पर रुक गए सीएम साय, रायपुर लौटते वक्त किया भोजन

Chhattisgarh News. Image Source-CGDPR

Modified Date: May 28, 2025 / 12:06 am IST
Published Date: May 27, 2025 11:51 pm IST

 

रायपुरः Chhattisgarh News: रायगढ़ जिले के दौरे से लौटते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सिमगा में एक साधारण से ढाबा में रुके और वहां बैठकर स्थानीय व्यंजन का स्वाद लिया। सुशासन तिहार के अंतर्गत दिनभर की व्यस्त दिनचर्या के बावजूद उन्होंने ढाबे में भोजन किया और आमजन से सहजता से संवाद स्थापित किया।

Read More : #SarkarOnIBC24: ‘राष्ट्रवाद’ के नए राग पर ‘रार’, श्रेय की सियासत पर तरकार! आखिर कौन कर रहा है सेना के शौर्य पर सियासत? देखिए वीडियो 

 ⁠

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री साय ने ढाबा पर मौजूद लोगों से आत्मीयता से बातचीत की, हालचाल जाना और उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना। न कोई तामझाम, न कोई सुरक्षा का दिखावा बस एक जननेता की तरह लोगों के बीच बैठकर उन्होंने विश्वास और अपनापन बाँटा। इस दृश्य ने वहाँ मौजूद हर व्यक्ति के मन में मुख्यमंत्री की सरलता और जमीन से जुड़ेपन की एक मजबूत छवि बनाई। सिमगा स्थित आनंद ढाबे पर आम नागरिकों ने भी मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि यह उनकी नेतृत्व शैली की सादगी और जनभावनाओं से जुड़ाव का प्रतीक है। भोजन के दौरान कई लोगों ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं और उत्साहपूर्वक उनसे बातचीत की।

Read More : Face To Face Madhya Pradesh: लव की आड़ में जिहाद..MP में और कितने फसाद? मध्यप्रदेश में हर रोज लव जिहाद का नया केस कैसे सामने आ रहा है? देखिए पूरी रिपोर्ट 

मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि मैं जहां भी जाता हूं, वहां के लोगों से मिलकर मुझे ऊर्जा मिलती है। ये मुलाकातें मेरे लिए औपचारिकता नहीं, आत्मीयता हैं। उनके इस सहज और मानवीय रूप ने यह स्पष्ट कर दिया कि सुशासन केवल मंचों पर नहीं, बल्कि आम जीवन के स्पर्श में भी झलकता है। इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित थे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।