High Alert in CG: लाल किले के पास धमाके के बाद छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट, राजधानी में इन जगहों पर बढ़ी चौकसी, पुलिस ने लोगों से की ये अपील
लाल किले के पास धमाके के बाद छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट, Chhattisgarh on high alert after Red Fort blast; heightened vigilance at these locations in the capital
- दिल्ली ब्लास्ट के बाद रायपुर में हाई अलर्ट, प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई गई।
- रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर पेट्रोलिंग तेज, वाहनों की जांच जारी।
- पुलिस ने नागरिकों से अपील की — संदिग्ध वस्तु दिखे तो तुरंत सूचना दें।
रायपुर। High Alert in CG: दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। इसी क्रम में राजधानी रायपुर में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट समेत शहर के सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है।रायपुर एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। शहर में आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। सुरक्षा बलों को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से भी संदिग्ध वस्तुओं से दूर रहने की अपील की है।
High Alert in CG: बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को खड़ी कार में जोरदार धमाका हुआ। इस घटना में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। घायलों को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को पकड़ा है।
कहां हुई घटना?
ये घटना गेट नंबर-1 लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुई है। ये भीड़भाड़ वाला इलाका है। यहां शाम के वक्त काफी भीड़ रहती है। इस हादसे पर दिल्ली फायर डिपार्टमेंट ने बड़ी जानकारी दी है। विभाग की ओर से बताया गया,लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास एक कार में विस्फोट होने की सूचना मिली थी। इसके बाद 3 से 4 वाहनों में भी आग लग गई और उन्हें नुकसान पहुंचा है।

Facebook



