CG Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज ने PM मोदी पर साधा निशाना, 500 रुपए में सिलेंडर देने की बात पर पूछा ये सवाल..

CG Assembly Election 2023: Chhattisgarh PCC Chief Deepak Baij targeted PM Modi, asked this question on giving cylinder for Rs 500

CG Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज ने PM मोदी पर साधा निशाना, 500 रुपए में सिलेंडर देने की बात पर पूछा ये सवाल..

Deepak Baij on pm modi emotions

Modified Date: November 13, 2023 / 11:00 am IST
Published Date: November 13, 2023 11:00 am IST

Chhattisgarh PCC Chief Deepak Baij targets PM Modi : रायपुर। पीएम मोदी के दौरे पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि भाजपा डर गई, हार मान गई। पीएम मोदी पहले कितनी बार छत्तीसगढ़ आए? चुनाव के समय वे छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। उनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जनता से झूठ बोल रहे, उन्हे बरगलाने का काम कर रहे।

भाजपा ने यहां 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी का वादा किया। 500 रुपए में सिलेंडर देने की बात कही। भाजपा पूरे देश में इस योजना को लागू करे। चुनावी लाभ लेने के लिए छत्तीसगढ़ में इस योजना को लागू करने का जुमला कर रहे हैं। पीएम मोदी और उनका पूरा कुनबा छत्तीसगढ़ में आकर झूठ बोल रहे है।

 

 ⁠

read more : Flood News : बाढ़ ने मचाई तबाही..! विनाशकारी बाढ़ से कम से कम 31 लोगों की मौत, 12 लाख से अधिक लोगों का जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त 

Chhattisgarh PCC Chief Deepak Baij targets PM Modi : सीएम के गृह लक्ष्मी योजना के घोषणा पर भाजपा के बयान को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि सीएम भूपेश के नेतृत्व में हमने बेहतर काम किया। भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। वे बौखलाहट में ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं क्या भाजपा एक मुद्दे को लेकर चुनाव जीतेगी। हिम्मत है तो इन घोषणाओं को पूरे देश में लागू करे। ये सिर्फ जुमला है।

 

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के दौरे पर भाजपा के बयान को लेकर पीसीसी चीफ बैज ने कहा कि हमारे नेता सिर्फ चुनाव के लिए नहीं आते हैं। 5 साल की सरकार में हमने जब समय मांगा उन्होंने दिया। भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ नहीं आए। केंद्र ने योजनाओं को लटकाने का काम किया। झूठ बोलने का काम किया। दूसरे चरण के मतदान को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही हैं। 70 में से 55 से 60 सीट हम जीतकर आएंगे। छत्तीसगढ़ में सरकार बनायेंगे।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years