देश में सबसे बेहतर है छत्तीसगढ़ पुलिस की परफॉर्मेंस, इन जिलों में बनेंगे नए जेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ली समीक्षा बैठक
Chhattisgarh Police performance best in India
Chhattisgarh Police performance best in India
रायपुरः Chhattisgarh Police performance best in India छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज लंबे समय बाद समीक्षा बैठक ली है। इस बैठक में विभाग के सभी बड़े अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अपराध नियंत्रण समेत अन्य सुधारों पर समीक्षा की। इसके साथ ही पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में सुधार पर भी चर्चा हुई।
Read more : कांग्रेस को झटका, मुरैना विधायक ने भेजा इस पद से इस्तीफा, कहा- संगठन का काम करने में हूं असमर्थ
Chhattisgarh Police performance best in India इस बैठक में अधिकारियों ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को बताया कि छत्तीसगढ़ में 99% अपराधों में पुलिस को सफलता हासिल की है। देश में सबसे बेहतरीन परफॉर्मिंग पुलिस में से एक छत्तीसगढ़ पुलिस है। इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि छत्तीसगढ़ में अब ब्रेन मैपिंग लैब की शुरुआत होगी। इसके साथ ही बिलासपुर और रायपुर में दो नए जेल बनाने पर भी सहमति बनी है। वहीं साइबर अपराध को रोकने नए प्रोफेशनल जोड़े जाएंगे।

Facebook



