CG Police Promotion: पुलिसकर्मियों को प्रमोशन का तोहफा, 25 police officers का हुआ पदोन्नत, 17 DSP बने

Chhattisgarh Police Promotion: राज्य के गृह विभाग (पुलिस विभाग) ने अपने कर्मचारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। 25 निरीक्षक और कंपनी....

CG Police Promotion: पुलिसकर्मियों को प्रमोशन का तोहफा, 25 police officers का हुआ पदोन्नत, 17 DSP बने

CG police promotion

Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: November 29, 2022 6:46 pm IST

रायपुर। Chhattisgarh Police Promotion: राज्य के गृह विभाग (पुलिस विभाग) ने अपने कर्मचारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। 25 निरीक्षक और कंपनी कमांडर का प्रमोशन किया है। इसके अलावा 17  इंस्पेक्टर डीएसपी बनाए गए हैं। वहीं 8 कंपनी कमांडर को सहायक सेनानी के पद पर पदोन्नत किया गया है।

 

 ⁠

Police Promotion news : बता दें कि राज्य सरकार ने निरीक्षक से डीएसपी के पद पर प्रमोशन के लिए 16 नवंबर को डीपीसी की थी। डीपीसी के बाद कुल 25 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया है।

 

 

 


लेखक के बारे में