#SarkaronIBC24: छत्तीसगढ़ की राजनीति अडाणी और क्रिप्टो कांड के इर्द-गिर्द घूमती रही, राहुल के बहाने संबित पात्रा ने भूपेश को घेरा

Sambit Patra surrounded Bhupesh on the pretext of Rahul: राहुल गांधी ने अडाणी के बहाने बीजेपी को घेरने की कोशिश की तो बीजेपी ने पलटवार करते हुए ये खुलासा कर दिया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकारों को अडाणी ग्रुप से पैसे मिले हैं

#SarkaronIBC24: छत्तीसगढ़ की राजनीति अडाणी और क्रिप्टो कांड के इर्द-गिर्द घूमती रही, राहुल के बहाने संबित पात्रा ने भूपेश को घेरा
Modified Date: November 22, 2024 / 12:00 am IST
Published Date: November 21, 2024 11:59 pm IST

#SarkaronIBC24 रायपुर: वैसे छत्तीसगढ़ की राजनीति आज अडाणी और क्रिप्टो कांड के इर्द-गिर्द घूमती रही । राहुल गांधी ने अडाणी के बहाने बीजेपी को घेरने की कोशिश की तो बीजेपी ने पलटवार करते हुए ये खुलासा कर दिया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकारों को अडाणी ग्रुप से पैसे मिले हैं.. जाहिर है पूर्ववर्ती बघेल सरकार सीधे-सीधे घेरे में आ गई .. सियासत का ये नया संग्राम किस करवट बैठता है..बड़ा सवाल है.

देश में इस वक्त झारखंड और महाराष्ट्र के एग्जिट पोल पर सियासी टेम्प्रेचर बढ़ा हुआ है.. इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अडाणी के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर जुबानी तीर चलाए.. राहुल ने दावा किया कि अडानी ने देश को हाईजैक कर लिया है…और प्रधानमंत्री मोदी अडाणी को बचाने में लगे है…इतना ही नहीं उन्होंने इस मुद्दे को संसद में उठाने और JPC से जांच कराने की मांग की…

read more:  UP Advocate Arrested: लुटेरों का केस लड़ते-लड़ते खुद ही लुटेरे बन गए वकील साहब, गैंग बनाकर देते थे वारदातों को अंजाम, वजह जानकर हैरान हुए लोग

 ⁠

राहुल ने अडानी पर 2000 करोड़ रुपए का घोटाला किया है.. लेकिन सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है.. अडाणी और PM मोदी पर राहुल गांधी के आरोपों पर INDIA गठबंधन ने भी मोर्चा संभाला..

राहुल गांधी ने अडानी के बहाने पीएम मोदी पर निशाना साधा..तो बीजेपी भी एक्शन में आई..बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल पर PM मोदी की छवि खराब करने का आरोप लगाया..और कहा कि अडाणी मामले में जिन 4 राज्यों के नाम हैं वहां पूर्व में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की सरकारें थी…

राहुल ने अडानी के बहाने पीएम मोदी को कठघरे में खड़ा करने दांव चला..तो बीजेपी ने राहुल को आरोपों में जिन राज्यों का जिक्र किया..उनमें किसी में भी बीजेपी का मुख्यमंत्री नहीं था..ऐसे में अडानी पर राहुल के बोल कांग्रेस के लिए सेल्फगोल न बन जाए..


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com